Hazaribagh: हजारीबाग, चतरा और बिहार के गया जिले की सीमा पर स्थित वन भूमि पत्थलगड़ा के टोला करगा जंगल में तस्करों ने अफीम की खेती की थी. पुलिस ने बुधवार को इसे नष्ट कर दिया. यह क्षेत्र कभी माओवादियों का गढ़ माना जाता था. यहां संगठन की कभी बैठक भी हुआ करती थी. बताया जाता है कि अफीम की खेती की सूचना के बाद प्रशासन पूरी तैयारी के साथ ट्रैक्टर लेकर उक्त स्थल पर पहुंचा. बरही डीएसपी नाजीर अख्तर की अगुवाई में प्रशासन की टीम पत्थलगड़ा पहुंची. प्रशासन को देखते ही मजदूर फरार हो गए. पुलिस ने वन भूमि पर लगा अफीम की फसल को तीन घंटों में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-harish-rawat-also-opened-a-front-against-congress-raised-serious-questions-on-the-organization/">अब
हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, संगठन पर गंभीर सवाल उठाये [wpse_comments_template]
हजारीबाग: पुलिस ने पत्थलगड़ा के जंगल में अफीम की फसल को किया नष्ट

Leave a Comment