Hazaribagh: शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की पोल उस वक्त खुल गई, जब चोरों ने शुक्रवार की रात पांच दुकानों को पूरी तरह खंगाल दिया. सभी दुकान शहर के बीचोबीच गोला चौक के आसपास और सदर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर हैं. दुकानों में काजू, पिस्ता, बादाम बिखरे पड़े मिले और पानी के बोतल भी खुले मिले. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने सेहत बनाने के लिए जीभर कर ड्राई फ्रूट्स के स्वाद चखे और फिर पानी पीकर प्यास बुझाई. फिर बड़े आराम से अन्य सामानों की चोरी कर चलते बने. वारदात के सबूत नहीं मिले, इसके लिए सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी
खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार जानकारी के अनुसार चोर पंचमंदिर की ओर से गए और दुकानों की छत के कॉर्केट उखाड़कर चोरी की. कुर्सी लगाकर चोर दुकान में घुसे. चूंकि दुकानों के बाहर कुर्सी भी मिली है. पंचमंदिर चौक स्थित विनोद अग्रवाल, गिरधर अग्रवाल, नीरज अग्रवाल और आशीष अग्रवाल की राशन दुकान पंकज अग्रवाल की एग्रोटेक दवा दुकान में चोरी की गई. बताया जा रहा है कि करीब पांच लाख के सामान चोरों ने उड़ाए हैं. एक मोबाइल भी चोर ले उड़े. एक साथ पांच दुकानों में चोरी की वादात पर दुकानदारों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग के भरोसे वे लोग रात आठ बजे दुकान बंद कर चले जाते हैं. लेकिन अब उन्हें भय लगने लगा है. इस चोरी से आसपास के अन्य दुकानदार भी सहमे हुए हैं. इस मामले पर सदर थाना प्रभारी गणेश सिंह कहते हैं कि उन्हें भी पांच दुकानों में चोरी की सूचना मिली है. लेकिन किसी दुकानदार ने आवेदन नहीं दिया है. इसे भी पढ़ें- अधिवक्ता">https://lagatar.in/ed-will-come-to-ranchi-with-advocate-rajiv-kumar-the-court-ordered/">अधिवक्ता
राजीव कुमार को लेकर रांची आएगी ED, कोर्ट ने दिया आदेश [wpse_comments_template]
हजारीबाग: पुलिस पेट्रोलिंग की खुली पोल, पांच दुकानों में हाथ साफ कर गए चोर

Leave a Comment