Hazaribagh: बालू तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. इसी क्रम में पेलावल पुलिस ने छड़वा डैम के पास बालू से लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. हालांकि सभी के चालक भागने में सफल रहे. पुलिस ने तब इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर वाहन मलिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों ट्रैक्टर को पकड़ा गया. लेकिन उसके चालक भागने में सफल रहे. ओपी प्रभारी ने कहा कि पुलिस को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर वहां से फरार हो गए. लेकिन उन्हें बहुत ही जल्द पकड़ लिया जाएगा. कहा पेलावल ओपी क्षेत्र मे किसी भी तरह का गैरकानूनी कार्य नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बालू तस्करी को रोकने के लिए वह हर दिन क्षेत्र में पुलिस गश्ती करते रहेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि इस धंधा में शामिल लोग अपने आप को किनारा कर लें अन्यथा कानून उन्हें किसी भी हालत में नहीं छोड़ेगी. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – 1984">https://lagatar.in/1984-anti-sikh-riots-former-congress-mp-sajjan-kumar-sentenced-to-life-imprisonment-police-had-sought-death-sentence/">1984
का सिख विरोधी दंगा : कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा, पुलिस ने मांगी थी फांसी हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हजारीबाग: पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को किया जब्त

Leave a Comment