Hazaribagh: बरही थाना प्रभारी ललित कुमार ने रविवार को डीजे साउंड मालिकों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी डीजे मालिक को सरकार से जारी गाइडलाइन की जानकारी दी. यह बैठक मोहर्रम जुलूस को लेकर की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि जुलूस में प्रीपेड संगीत या डीजे का उपयोग प्रतिबंधित है. ऐसा करने वालों के खिलाफ साउंड जब्त करते हुए विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में सभी डीजे संचालकों ने थाना प्रभारी के समक्ष जारी निर्देशों का पालन करने की बात कही. बैठक में प्रदीप साउंड, महेश साउंड, सनी साउंड, टाइगर डीजे, अंकित डीजे, एमआर डीजे, स्टार डीजे, एपी साउंड, जीपीएस डीजे और जगदंबा डीजे के मालिक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-formed-jharkhand-bachao-morcha/">झामुमो
विधायक लोबिन ने बनाया “झारखंड बचाओ मोर्चा” [wpse_comments_template]
हजारीबाग: थाना प्रभारी ने की बैठक, डीजे साउंड मालिकों को दिये निर्देश

Leave a Comment