Search

हजारीबाग : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर छिड़ी सियासी जंग

हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक दिन : जयंत सिन्हा हजारीबाग की आम जनता को कोई लाभ नहीं : अंबा प्रसाद बरकाकाना से कोडरमा तक तरंग ग्रुप के कलाकार करेंगे स्वागत रांची से चलकर ट्रेन 27 जून की अपराह्न 12:45 बजे पहुंचेगी हजारीबाग Hazaribagh : बहुचर्चित वंदे भारत ट्रेन पर हजारीबाग में सियासी जंग छिड़ी हुई है. एक ओर जहां सांसद जयंत सिन्हा वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए हजारीबाग के लोगों का जोश बढ़ाते हुए इसे ऐतिहासिक दिन बता रहे हैं. वहीं कई लोग और बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद इसे आम जनता के लिए लाभकारी नहीं बता रही हैं. रांची से पूर्वाह्न 10:30 बजे चलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 27 जून की अपराह्न 12:45 बजे हजारीबाग पहुंचेगी. सांसद का कहना है कि हजारीबाग के लिए लंबी दूरी की ट्रेन का यह बड़ा तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी के सौजन्य से मिला है. पीएम ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इधर विधायक अंबा प्रसाद का कहना है कि हजारीबाग से रांची और पटना का जितना महंगा किराया रखा गया है, उससे कम पैसे में लोग बस या दो लोग कार से चले जाएंगे. आम जनता को यह ट्रेन देकर सब्जबाग दिखाया गया है. बता दें कि इससे पहले वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान अंबा प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा को मिठाई खिलाकर बधाई दी थी और तारीफ भी की थी. वहीं रेल जोड़ो संघर्ष समिति ने तो पहले ही कहा था कि यह काफी महंगी ट्रेन है. इससे आम आदमी का सफर संभव नहीं है. हजारीबाग">https://lagatar.in/category/jharkhand/north-chotanagpur-division/hazaribagh/">हजारीबाग

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जानिए वंदे भारत और अन्य वाहनों से हजारीबाग से रांची और पटना का किराया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/9-11-300x200.jpg"

alt="वंदे भारत एक्सप्रेस" width="300" height="200" />वंदे भारत एक्सप्रेस में पटना से रांची का किराया एसी चेयर में 1025 रुपए और एग्जक्यूटिव क्लास में 1930 रुपए है. हजारीबाग से रांची चेयर कार में 490 रुपए व एग्जक्यूटिव क्लास में 955 रुपए और पटना तक का किराया एसी चेयर कार में 910 रुपए व एग्जक्यूटिव क्लास में 1600 रुपए है. हजारीबाग से कोडरमा का किराया एसी चेयर में 425 रुपए और एग्जक्यूटिव क्लास में 820 रुपए है. वहीं लोकल ट्रेन में कोडरमा तक का किराया 30 रुपए है. एसी बस से हजारीबाग से रांची जाने पर दो घंटे समय लगते हैं और किराया 200 रुपए है. वहीं हजारीबाग से एसी बस से पटना का किराया 600 रुपए है. हजारीबाग से रांची कार का किराया करीब 2000 रुपए होते हैं, जिसमें चार व्यक्ति आराम से सफर कर सकते हैं.

तरंग ग्रुप करेगा वंदे भारत ट्रेन का स्वागत, मुफ्त सफर करेंगे बच्चे

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/8-32-300x200.jpg"

alt="तरंग ग्रुप करेगा वंदे भारत ट्रेन का स्वागत, मुफ्त सफर करेंगे बच्चे" width="300" height="200" /> बरकाकाना से कोडरमा तक हजारीबाग तरंग ग्रुप संस्था के कलाकार इस ट्रेन के स्वागत के लिए चयनित किए गए हैं. वहीं सरस्वती शिशु मंदिर के 50 बच्चों को हजारीबाग से कोडरमा मुफ्त सफर कराया जाएगा. इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर">https://lagatar.in/crisis-on-the-existence-of-jagannathpur-fair/">जगन्नाथपुर

मेले में वसूली से दुकानदार परेशान, बोले- ऐसा रहा हाल तो अगले साल नहीं लगायेंगे दुकान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp