Search

हजारीबाग: सत्यनारायण मंदिर में कलश यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू

Hazaribagh : हजारीबाग शहर के बड़ा बाजार चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर में 5 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ. माता लक्ष्मी व वीर बजरंगी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू किया गया. पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. कलश यात्रा में हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, सदर विधायक मनीष जायसवाल के बेटे करण जायसवाल सहित कई समाजसेवी भी शामिल हुए. कलश यात्रा बड़ा बाजार चौक से बंशीलाल चौक होते हुए बुढ़वा महादेव तालाब पहुंची. जहां झरिया, देवघर व गिरिडीह से आये आचार्यों ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. जिसके बाद श्रद्धालु कलश में जल लेकर काली बाड़ी रोड, मालवीय मार्ग, बंशीलाल चौक होते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-protest-against-mandi-tax-continues-traders-are-doing-business-by-wearing-black-badges/">जमशेदपुर

: मंडी टैक्स का विरोध जारी, व्यापारी काला बिल्ला लगाकर कर रहे है व्यापार

पूर्व सांसद ने की क्षेत्र के सुख शांति की कामना

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/02/Untitled1111111.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> मौके पर मौजूद पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि यह हमारी संस्कृति है कि किसी भी शुभ कार्य से पहले कलश का पूजन किया जाता है. कलश में समस्त नदियों सागर और देवताओं का वास होता है. उनके पूजन से समस्त देवी-देवताओं का पूजन हो जाता है. वहीं करण जायसवाल ने भगवान से श्रेत्र की सुख शांति व खुशहाली की कामना की. इसे भी पढ़ें :  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-exercise-to-reactivate-placement-cell-in-abm-college/">जमशेदपुर

: एबीएम कॉलेज में प्लेसमेंट सेल को फिर से सक्रिय करने की कवायद

11 फरवरी को कार्यक्रम का होगा समापन

कलश यात्रा के साथ शुरु हुए पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान में 10 फरवरी को माता लक्ष्मी व वीर बजरंगी को विराजमान किया जाएगा. 5 दिनों तक शाम में महाआरती की जायेगी. वहीं 11 फरवरी को नित्य पूजन, हवन, कन्या पूजन के साथ पांच दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन होगा. इसे भी पढ़ें :  गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-police-arrested-4-murderers-and-sent-them-to-jail-country-made-katta-and-bullets-used-in-murder-recovered/">गढ़वा

: 4 हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोली किये बरामद

ये रहे मौजूद

आचार्य धर्म मिश्रा, नीरज उपाध्याय, शंकर शास्त्री, अजय उपाध्याय, अभिषेक शास्त्री, पुरुषोत्तम मिश्रा, अजीत, विशाल खंडेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, रितेश खंडेलवाल, अशोक जैन, उदय केशरी, विकास केशरी, पप्पू गुप्ता, राजू पांडेय, जयंत पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, दीपक पांडेय, अतिशय जैन, विष्णु जायसवाल, नंदकिशोर खंडेलवाल, महेंद्र गुप्ता, सुदेश चंद्रवंशी, कुशल खंडेलवाल, राजा, बबलू, यमुना, संतोष कुमार, रौनक पाठक, अंकुर केसरी, अंकित अग्रवाल, शैलेश कुमार सहित दर्जनों पुरुष व महिलाएं शामिल रही. इसे भी पढ़ें : JMM">https://lagatar.in/jmm-mla-lobin-attacked-cm-rajeev-ranjan-said-stop-making-boka-remove-advocate-general/">JMM

विधायक लोबिन का CM और राजीव रंजन पर हमला, कहा – बोका बनाना बंद करें, महाधिवक्ता को हटाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp