Search

हजारीबाग: प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, 12वीं पास टॉपर विद्यार्थी सम्मानित

Hazaribagh: अमेरिकन इंस्टीट्यूट सभागार में रविवार को प्रतिभा सम्मान सह मोटिवेशनल सेमिनार हुआ. इसका आयोजन चाणक्य आइएएस एकेडेमी और अमेरिकन इंस्टीट्यूट ने किया. यह आयोजन 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अमेरिकन इंस्टीट्यूट के निदेशक सुदेश कुमार प्रसाद ने की. इसमें 12वीं पास 30 से अधिक टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संचालक व लेखक विपिन कुमार ने चाणक्य आइएएस एकेडेमी की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्द्धन होगा. यह कार्यक्रम चाणक्य आइएएस एकेडेमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा व जेनरल मैनेजर रीमा मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ. बतौर मुख्य अतिथि चाणक्य आइएएस एकेडेमी के झारखंड एकेडेमिक हेड अनवर हुसैन व शिक्षक अमर कुमार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. साथ में एकेडेमी के हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार और ब्रांच मैनेजर अवधेश कुमार भी थे. सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ किया. झारखंड एकेडेमिक हेड अनवर हुसैन ने कहा कि दुनिया का हर शख्स सफलता की बुलंदियों को छूना चाहता है. लेकिन सभी के सपने हकीकत में तब्दील नहीं होते. उसी के सपने हकीकत में बदलते हैं, जिन्होंने समय की अहमियत को समझा. बेहतर मार्गदर्शन में सही दिशा में सकारात्मक सोच के साथ अपने कदम आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद विद्यार्थी 12वीं पास कर चुके हैं. अब आपके पास मौका है कि आप अपने जिंदगी के बेहतर रास्ते का चुनाव करें. उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा से जुड़ी कई अहम बातें विद्यार्थियों को बताई. कहा कि मन में जज्बा और मेहनत करने का जुनून हो, तो आप आइएएस बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आइएएस एकेडमी संस्थान में हर वह सुविधाएं उपलब्ध है, जो सुविधाएं दिल्ली जैसे महानगरों में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/jdu-will-not-be-included-in-modi-cabinet-decision-on-rejection-of-demand-for-two-ministerial-posts/">मोदी

कैबिनेट में शामिल नहीं होगा JDU, दो मंत्री पद की मांग खारिज होने पर फैसला
संस्थान के हजारीबाग सेंटर हेड मोहन कुमार ने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है, उनके लिए संस्थान 40 फीसदी तक शुल्क में छूट देगी ताकि आर्थिक मजबूरी के कारण आपके ख्वाब हकीकत में तब्दील होने से वंचित रह जाए. वैसे विद्यार्थी भी सफलता हासिल कर सिविल सेवा में आकर देश सेवा कर सकें. मौके पर लेखक विपिन कुमार की ओर से विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. वहीं सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर एकेडेमी के सुभाष प्रसाद, राकेश कुमार, शिक्षक रितेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, आदित्य कुमार, भास्कर कुमार, प्रकाश कुमार, मिथुन कुमार, परमेश्वर महतो व बड़ी संख्या में विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/many-leaders-including-pm-modi-congratulated-jagdeep-dhankhar-on-being-elected-vice-president/">उपराष्ट्रपति

चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp