Search

हजारीबाग : विभावि में एनईपी 2020 के लिए विभागों में तैयारियां शुरू

पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए होने लगा चिंतन-मंथन बोर्ड ऑफ कोर्स ऑफ स्टडीज की बैठक में अब केमिस्ट्री में भी नया पाठ्यक्रम लाने की तैयारी दूसरे यूनिवर्सिटी के विषय-विशेषज्ञों से राय-मशविरा कर ले रहे सुझाव-सलाह Amarnath Pathak Hazaribagh : विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही विभिन्न विभागों में स्नातक का नया पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. पहले राजनीतिशास्त्र विभाग में पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए बैठक की गई. वहीं अब रसयानशास्त्र विभाग में नया पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए बोर्ड ऑफ कोर्स ऑफ स्टडीज की बैठक में सभी प्राध्यापकों ने अपनी-अपनी राय दी. रसायनशास्त्र विभाग में नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए विभागाध्यक्ष डॉ इंद्रजीत कुमार की अध्यक्षता में विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने अपने सुझाव दिए. इसे भी पढ़ें :टंडवा">https://lagatar.in/tandwa-illegal-business-of-sand-is-flourishing-even-after-the-ban-of-ngt-2-news-including-department-silence/">टंडवा

: एनजीटी की रोक के बाद भी फल-फूल रहा बालू का अवैध कारोबार, विभाग मौन समेत 2 खबरें

विशेषज्ञों ने दिये अपने सुझाव

विषय विशेषज्ञ के रूप में पटना से आए रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर रजनीश कुमार ने पाठ्यक्रम का बारीकी से निरीक्षण कर अपने सुझाव रखे. बैठक में विनोबाभावे विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ कौशलेंद्र कुमार, यूसेट के डायरेक्टर डॉ आशीष कुमार साहा, संत कोलंबा कॉलेज रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, केबी महिला महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ श्रवण सहाय और डॉ फौजिया रफत ने अपने विचार रखे. पाठ्यक्रम निर्धारण के लिए गहन विचार-विमर्श के बाद सभी प्राध्यापक निष्कर्ष पर पहुंचे. सभी के विचारों को ध्यान में रखते हुए रसायनशास्त्र विभाग का पाठ्यक्रम निर्धारित करने के लिए अनुमोदित किया गया. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/rims-kidney-transplant-could-not-start-even-after-two-years-of-establishment/">चांडिल

: झामुमो का दावा उनके दबाव में सड़क की हुई मरम्मत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp