Hazaribagh: मंगलवार से नहाय खाए के साथ छठ महापर्व शुरू हो जाएगा. इसे लेकर व्रत की तैयारी में महिलाएं जुट गई हैं. वहीं चौक चौराहे और गली मोहल्ले में छठ गीत से गूंजायमान होने लगे हैं. इधर छठ को लेकर बाजार सज गए हैं. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में बाजार मे चहल-पहल बढ़ गई है. बाजार में सुप, दउरा, पंखा नारियल, मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी की बिक्री शुरू हो गई है. वहीं बर्तन बाजार में रौनक बढ़ी हुई है. पीतल व कांसा के वर्तन की खरीदारी शुरू हो गई है.
खरीदारों का कहना है कि बाजार में पिछले साल की तुलना में हर चीज में मंहगाई बढ़ी हुई है. महंगाई का असर इस बार छठ व्रत में देखने को मिल रहा है. छठ व्रत करने वाले लोगों को को इस बार पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक खर्च करना पड़ेगा. दुकानदारों का कहना है कि इस बार मध्य प्रदेश का गेहूं मंगाया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर, हापुड़ और सहारनपुर से गुड की आपूर्ति की जा रही है. बाजार में मध्य प्रदेश का गेहूं 40 से 48 रुपए किलो बिक रहा है. जबकि मेरठ और सहारनपुर का गुड़ 50 से 55 रुपए किलो बिक रहा है. बड़कागांव का लोकल गुड़ 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है. लेकिन स्थानीय गुड को लोग अच्छा क्वालिटी का नहीं मानते हैं.
ज्यादातर ग्राहक गिरते क्वालिटी के कारण स्थानीय गुड़ को पसंद नहीं कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाजार में अरवा चावल 40 से 50, कतरनी 70 रुपए किलो, बासमती 80 से 90 रुपए, चना दाल 115 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि चना दाल की कीमत गत वर्ष 85 किलो थी. शुद्ध घी की कीमत में 50 से 100 रुपए की वृद्धि हुई है. ब्रांडेड कंपनियों के घी 620 रुपए से 750 के रुपए किलो तक बिक रहा है. सेंधा नमक की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. लेकिन सुखा मेवा, लौंग, इलायची, दालचीनी की कीमत में इजाफा हुआ है. हालांकि इसके बाद भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है. उसी जोश के साथ बाजार आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : डीजीपी रश्मि शुक्ला पर गाज गिरी, कांग्रेस की शिकायत पर EC ने ट्रांसफर कर दिया
Leave a Reply