Search

हजारीबाग: प्रधानाध्यापक पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप, फरार

Hazaribagh :  झारखंड के चाईबासा में अभी एक सरकारी स्कूल में छात्रा को गोद में बैठाकर अश्लील फिल्म दिखाने व छेड़खानी का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है. मामला जिले के कटकमदाग प्रखंड स्थित मसरातू मिडिल स्कूल का है और आरोप प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार पर लगा है. इसे भी पढ़ें–जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-goodwill-race-in-the-city-on-november-1-fifteen-thousand-people-will-be-involved/">जमशेदपुर

: एक नवंबर को शहर में सद्भावना दौड़, पन्द्रह हजार लोग होंगे शामिल

आरोपी शिक्षक के फरार होने से आक्रोश

उन पर मसरातू के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी ही स्कूल की एक छात्रा से छेड़खानी की है. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो उन लोगों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार से इसकी शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखिया ने पंचायत बुलाई और शिक्षक को वहां उपस्थित होने को कहा. इससे पहले ही आरोपी शिक्षक वहां से फरार हो गए. उसके इस तरह फरार हो जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है.

शिक्षक पर पहले भी लग चुके हैं आरोप

शिक्षक धनंजय कुमार पर छेड़खानी का यह कोई पहला आरोप नहीं है. इचाक प्रखंड के यूएमएस डुमरौन में उन्होंने 2004-16 तक कार्यभार संभाला था. वहां 2016 में एक छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था. उसके बाद ग्रामीणों ने इसका काफी विरोध किया था. तब विभाग ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं किया और शिक्षक का वहां से तबादला कर दिया गया. 2016-18 के बीच शिक्षक ने कटकमसांडी प्रखंड के यूएमएस उरिदिरी में कार्यभार संभाला. वहां भी उस पर फर्जी ऑफिसर बनकर सेविकाओं को परेशान करने का आरोप लगा. इसे भी पढ़ें–बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bodyguard-deployed-under-the-protection-of-surgeon-dr-irfan-sit-formed/">बोकारो

:  सर्जन डॉक्टर इरफान के सुरक्षा में बॉडीगार्ड तैनात, SIT का किया गया गठन

मुखिया से जानकारी मिली : बीडीओ

इस मामले में कटकमदाग बीडीओ शालिनी खालखो ने पूछे जाने पर बताया कि उन्हें इस संबंध में मसरातू पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी ने बताया. उन्होंने इसकी सूचना कटकमदाग थाना प्रभारी को मौखिक रूप से दे दी है. आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई होगी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

कटकमदाग थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जानकारी मिली है. लेकिन आवेदन मिलने के बाद ही कार्रवाई हो सकती है.

 मुखिया प्रतिनिधि ने की कार्रवाई की मांग

इस मामले पर मुखिया प्रतिनिधि धीरज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाले शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में अपने स्तर से वह थाने में आवेदन देंगे. प्रशासन सख्ती से मामले की जांच कर कार्रवाई करे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp