Search

हजारीबाग: प्राचार्य ने विभावि के कुलपति पर लगाया अपमानित करने का आरोप

Hazaribagh: संत कोलंबा महाविद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो ने शनिवार को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मुकुल नारायण देव के खिलाफ थाने में शिकायत की. प्राचार्य ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर हजारीबाग के मुफस्सिल थाने में स्थित अनुसूचित जाति जनजाति थाने में लिखित शिकायत की. प्राचार्य ने कुलपति के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन दिया. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=qJ8yEygSX2M

कुलपति ने उन्हें फटकार लगाई

आरोप है कि प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो जब कुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्होंने उनको बहुत भला बुरा कहा. इस कहासुनी में कुलपति ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. प्राचार्य ने बताया कि जब उनको अपमानित किया जा रहा था तो उस समय कुलपति के कक्ष में कई विद्यार्थी भी थे. उनके सामने ही कुलपति ने उन्हें फटकार लगाई. इसे भी पढ़ें-   बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp