कुलपति ने उन्हें फटकार लगाई
आरोप है कि प्राचार्य सुशील कुमार टोप्पो जब कुलपति से मिलने पहुंचे तो उन्होंने उनको बहुत भला बुरा कहा. इस कहासुनी में कुलपति ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. प्राचार्य ने बताया कि जब उनको अपमानित किया जा रहा था तो उस समय कुलपति के कक्ष में कई विद्यार्थी भी थे. उनके सामने ही कुलपति ने उन्हें फटकार लगाई. इसे भी पढ़ें- बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवाफिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… [wpse_comments_template]

Leave a Comment