Search

हजारीबाग : चलकुशा के बरियौन में वन भूमि पर कब्जा कर चलाया जा रहा निजी स्कूल

  • भू-माफिया कर रहे जमीन बेचने का भी गोरखधंधा
  • प्रशासन और वन विभाग को ग्रामीण दे चुके हैं आवेदन, अब तक सिफर रही है कार्रवाई
Vikram Singh Chalkusha (Hazaribagh) : हजारीबाग के चलकुशा प्रखंड के बरियौन में वन भूमि पर निजी स्कूल संचालित किया जा रहा है. वहीं भू-माफियाओं ने वन भूमि पर कब्जा कर दुकानें भी खोल रखी है.बरियौन के खाता संख्या-41 प्लॉट संख्या-300 वन भूमि से जुड़ाहै. प्लॉट 300 का रकवा 20 एकड़ 65 डिसमिल जमीन 1911 के सर्वे के खतियान में जंगल-झाड़ी दर्ज है. ग्रामीणों ने 18 नवंबर 2021 और 29 अप्रैल 2022 को आवेदन देकर वन विभाग को अवगत कराया था कि गांव के कुछ दबंग लोग अतिक्रमण कर फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. वहीं वन विभाग के कर्मियों की सांठ-गांठ से वन भूमि पर कब्जा कर निजी स्कूल संचालित किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के बीच आए दिन वन भूमि को बेचा भी जा रहा है. ग्रामीणों ने जनता दरबार में भी 20 मार्च 2022 और इसी साल 30 जनवरी को आवेदन भी दिया था. अब तक तक कार्रवाई नहीं होने से दबंगों का मनोबल आए दिन बढ़ता जा रहा है.धड़ल्ले से वन भूमि पर आज भी अतिक्रमण कर बेचने का काम जारी है. हैरत की बात यह है कि वनरक्षी संतोष कुमार और देवचंद महतो ने वन भूमि की मापी भी की, लेकिन कार्रवाई अब तक सिफर है. वहीं विनोद सिंह ने वन विभाग को लिखित आवेदन देकर जल्द वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आग्रह किया है. इस मामले में वनरक्षियों से पूछे जाने पर बताया कि मामला वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में है. वन अधिनियम के तहत लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-news-youth-shot-in-head-by-criminals-in-pandara-ranchi-admitted-to-rims/">BIG

NEWS : रांची के पंडरा में अपराधियों ने युवक ने सिर में मारी गोली, रिम्स में भर्ती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp