Search

हजारीबाग: सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी

Hazaribagh: आगामी त्योहारों के मद्देनजर एवं कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए, राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों को लेकर उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने सयुंक्त रूप से नगर भवन में बैठक कर विस्तार से जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर का ट्रेंड पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक है. ज़िला में भी कोरोना की रफ़्तार दोगुना तेजी से रिकॉर्ड किया गया है. अगर हमलोग अभी सतर्क और सावधान नहीं हुए तो आने वाला समय में भयावह स्थिति हो सकती है. उन्होंने कहा लोगों में जागरूकता के स्तर में गिरावट व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन में लापरवाही देखी गई है. इसे भी पढ़ें- ऑपरेशन">https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/">ऑपरेशन

कमल में सीएम येदियुरप्पा की भूमिका के खिलाफ होगी जांच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया आदेश

सामूहिक और सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध 

उन्होंने बताया सरकार के नए गाइड लाइन के अनुसार किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने या सामूहिक आयोजन पर प्रतिबंध है. कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दैनिक जीवन में मास्क व सामाजिक दूरी का अनुपालन जरूर करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्व मनाने की पाबंदी नहीं है, लेकिन निजी तौर पर अपने अपने घरों में त्योहार मनायें. गुरुवार को हुए बैठक में जारी निर्देशों के आलोक में डीसी ने बताया की सरकार द्वारा आगामी त्योहारों में किसी प्रकार के जुलुस, सामूहिक कार्यक्रम आदि की छूट नहीं दी गयी है. उन्होंने कहा की कोरोना महामारी का प्रसार तेज गति से हो रहा है. लिहाजा आवश्यक है कि लोग सजग व सुरक्षित रहें. इस बाबत उपायुक्त ने किसी प्रकार के भीड़ भाड़ वाले आयोजनों पर रोक लगाने की बात कही है. उन्होंने कहा लापरवाही व गैर जिम्मेवाराना कृत्यों से हम अपने साथ साथ अपने परिवार को भी जोखिम में डाल सकते हैं. इसलिए यह जरूरी है कि हम गाइडलाइन के अनुरूप प्रोटोकोल का सख्ती से पालन करें. हमेशा मास्क एवं दो गज की दूरी का पालन करें. यह लड़ाई सामूहिक एवं लोगों की भागीदारी से ही सम्भव है, इसे समझना होगा. इसे भी पढ़ें- JPSC:">https://english.lagatar.in/jpsc-out-of-41-selected-for-assistant-town-planner-29-submitted-documents-after-the-last-date/44512/">JPSC:

असिस्टेंट टाउन प्लानर के लिए चयनित 41 में से 29 ने अंतिम तिथि के बाद जमा किये डॉक्यूमेंट [caption id="attachment_44527" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/f7e617f6-9c5e-4d85-96ec-286ed11866792222222.jpg"

alt="सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी" width="600" height="400" /> सामूहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक जारी रहेगी[/caption]

गाइड लाइन का हो पालन, लोगों से सहयोगी की अपील

मौके पर पुलिस अधीक्षक ने भी कोरोना प्रसार को देखते हुए निरंतर मास्क चेकिंग अभियान चलाने की बात कही. साथ ही लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की बात पर बल दिया. उन्होंने आमजन से बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी देने को कहा साथ ही टीकाकरण का हिस्सा बन दूसरों को भी टीका लेने को प्रेरित करने को कहा. उन्होंने पुनः त्योहारों के मद्देनजर किसी प्रकार के जुलूस, अनुष्ठान, भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम आदि के मनाही की जानकारी दी. एसपी ने स्पष्ट किया कि रामनवमी या किसी प्रकार के त्योहार में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से निपटेगी. डीसी ने पुनः कहा कि प्रशासन व सरकार लोगों की सुविधा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-new-twist-in-neha-suicide-case-dowry-murder-case-filed-on-in-laws-side/44497/">बोकारो:

नेहा सुसाइड मामले में आया नया मोड़, ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का केस दर्ज

कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने विचार रखे

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी अपनी बात रखी मौके पर दाड़ी प्रखंड के तूफानी राम, बरही के सुनील कुमार साहू, खीरगांव के नारद पांडे ,केरेडारी के श्री राम साहू, सदर प्रखंड के रामकिशोर,केरेडारी के शेर सिंह,इचाक के बबलू राज आदि ने अपनी बात रखी. इस बैठक मे उपायुक्त, एसपी के अलावे डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता प्रदीप तिग्गा, सदर एसडीओ विधा भूषण कुमार, बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं बड़ी संख्या मे विभिन्न अखाड़े के प्रतिनिधि, आमजन मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- हजारीबाग:">https://english.lagatar.in/hazaribagh-two-miscreants-arrested-for-murder-of-lt-company-employee-satyendra-singh/44466/">हजारीबाग:

L&T कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र सिंह की हत्या का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp