Search

हजारीबागः ग्रामीणों के विरोध के बाद प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की लोक सुनवाई स्थगित

Hazaribagh : झारखण्ड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने सोमवार को गिद्दी सामुदायिक भवन में जन सुनवाई का आयोजन किया. जन सुनवाई में मुख्य रूप से डीसीएलआर राजकिशोर प्रसाद,  जेएसपीसीबी पदाधिकारी सुमित झा, चंदन कुमार, मांडू विधायक निर्मल महतो, डीआईसी हजारीबाग एसएस बैठा,  डाड़ी सीओ कमलकांत वर्मा व आनिंदिता स्टील्स लिमिटेड के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने क्षेत्र में वयु प्रदूषण की समस्या को जोरदार तरीके से उठाया. कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए, वर्ना ग्रामीण आंदोलन छेड़ने को बाध्य होंगे. 


ग्रामीणों ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के नकारात्मक रवैए से क्षेत्र में वायु  प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. लोग जहर पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर विरोध किया. उनका कहना था कि कार्यक्रम की सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गयी, न ही पंचायत प्रतिनिधियों को ही अवगत कराय गया. फैक्ट्री प्रबंधन ने चुपके से गिद्दी में कार्यक्रम का आयोजन किया. नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधन कार्य कर रहा है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अन्यथा ग्रामीण सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन की रुख अख्तियार करेंगे. 


ग्रामीणों पर्यावरण लोक सुनवाई कार्यक्रम अनिंदिता स्टील्स फैक्ट्री के आसपास की बुमरी व बड़काचुंबा पंचायत क्षेत्र में आयोजित करने की मांग रखी. इस पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. मौके पर बड़काचुंबा के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, डाड़ी मुखिया लखनलाल महतो, मनोज महतो, हरि महतो, तूफानी राम,  बुमरी के मुखिया करण बेदिया, आजसू नेता अर्जुन महतो, विधायक प्रतिनिधि भुवनेश्वर महतो, मोहनलाल महतो, अनिल कुमार महतो, हीरा प्रसाद यादव, दिवाकर महतो सहित अन्य  मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp