Hazaribagh : हजारीबाग पहुंचे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी. जिसको लेकर स्थानीय नया बस स्टैंड के पास पैराडाइस रिसोर्ट में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में की गई. डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने एक महीने का सेवा, समर्पण, गरीब कल्याण महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. उन्होंने कहा कि देश भर में चलाए जा रहे एक से 30 जून तक एक महीने का महाजनसंपर्क अभियान सफल रहा. काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आम जनता के घर तक पहुंचकर पीएम के नौ सालों के काम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक से 30 जून तक भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया, वह संतोषजनक है. लेकिन जनसंपर्क अभियान का दायरा और बढ़े इसके लिए एक से 10 जुलाई तक की अवधि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार बढ़ाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस 9090902024 पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिस कॉल करवाकर केंद्र सरकार के 9 साल की योजनाओं के बारे में लोगों को बताएं.
सरल एप में कार्यक्रम की रिपोर्टिंग को साझा करने का दिया सुझाव
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि इस दस दिनों की अवधि में मठ, मंदिर के पुजारी, पाहन, गोड़ाएत, बड़े व्यवसायी, शहीद के परिवार, पदमश्री, राष्ट्रपति पुरस्कृत, किसान, प्रदेश, राष्ट्र के खिलाड़ी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, शिक्षाविद, पूर्व सैनिक, पूर्व अधिकारी सहित अन्य गांवों कस्बों में रहने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलकर सरल एप में कार्यक्रम की रिपोर्टिंग को साझा करना सुनिश्चित करें. इसी बीच बूथ कमेटी, पन्ना कमेटी और शक्तिकेंद्र को हर हाल में दुरुस्त करने का भी निर्देश जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को दिया गया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि यह जनसंपर्क अभियान 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए मील का पत्थर का काम करेगा.
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर जीत का दिया भरोसा
डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विपक्षी नेताओं के मंसूबे पर पानी फेरने के लिए कार्यकर्ताओं को एक जुटता का परिचय देते हुए इस मुहिम को सफल बनाना अति आवश्यक है. हमें हर हाल में झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर विजय पताका फहराना है और पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है. डॉ गोस्वामी ने कहा एक से 10 जुलाई के भीतर सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सभी मंडल पदाधिकारी, सभी मोर्चा जिला अध्यक्ष, सभी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, सभी मंडल मोर्चा के अध्यक्ष पदाधिकारी, बूथ संयोजक, सहसंयोजक, शक्तिकेंद्र संयोजक, सहसंयोजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष को जनसंपर्क अभियान को हर हाल में पूर्ण करने की जिम्मेवारी सौंपी है ताकि प्रदेश और केन्द्र को रिपोर्टिंग की जा सके.
मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत कई सांसद-विधायक रहे मौजूद
इस प्रमंडलीय बैठक में मुख्य रूप से कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद जयंत सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू विधायक जेपी पटेल, मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कोडरमा विधायक नीरा यादव, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, रवींद्र राय, यदुनाथ पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, नागेंद्र महतो, लोकनाथ महतो, मनोज यादव, महापौर रौशनी तिर्की, हजारीबाग जिला प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, कोडरमा जिला प्रभारी टुन्नू गोप, रामगढ जिला प्रभारी शशि भूषण भगत, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो जिला प्रभारी सहित उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिले के पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सभी जिले के प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.