Search

हजारीबाग :  रघुवर ने कहा - मेरा काम जनसेवा करना, बाकी पार्टी जो तय करे

Hazaribagh :  भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक हजारीबाग के हरणगंज में संपन्न हुर्ई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की अध्यक्षता में  हुई बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी, विधायक और सांसद शामिल हुए.इस बैठक में सबकी निगाहें इस बात पर थी कि क्या राज्यसभा के टिकट के दावेदारों में कुछ नाम साफ होंगे. सबसे अधिक नजर रघुवर दास पर थी. इसे भी पढ़ें-बिहार">https://lagatar.in/bihar-bulldozer-started-the-houses-of-two-criminals-were-demolished-by-the-police/">बिहार

: चला बुलडोजर, दो अपराधियों के घरों को पुलिस ने किया ध्वस्त उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि "मेरी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है. मैं एक मजदूर की तरह एक मिशन पर हूं. मेरा कार्य है जनता की सेवा करना. जो पद के साथ और उसके बिना भी कर सकता हूं. मेरे राज्यसभा में जाने या ना जाने की चिंता पार्टी करेगी.मैं एक कार्यकर्ता हूं. पार्टी कहेगा झाड़ू लगाओ तो मैं झाड़ू भी लगाऊंगा. मैं झाड़ू लगा कर यहां तक पहुंचा हूं.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp