Search

रेल यात्री सेवा समिति ने किया हजारीबाग स्टेशन का निरीक्षण

Gaurav Prakash Hazaribagh: जिले के रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब जल्द ही हजारीबाग रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेन गुजरेगी. दरअसल भारतीय रेलवे बोर्ड के निर्देश पर यात्री सेवा समिति की चार सदस्यीय टीम हजारीबाग रेलवे स्टेशन पहुंची. टीम ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. टीम ने निरीक्षण करने के साथ-साथ पदाधिकारी और रेलवे विस्तार समिति के सदस्यों से वार्ता भी की. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने कई तरह की समस्याओं से टीम को अवगत कराया. महत्वपूर्ण बात यह है कि यात्री सेवा समिति की चार सदस्यीय टीम उस रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आयी, जहां यात्रियों की संख्या सबसे कम है. यहां से एकमात्र पैसेंजर ट्रेन बरकाकाना कोडरमा गुजरती है. इस कारण यात्रियों की संख्या बेहद कम है. स्टेशन का उपयोग रेलवे कोयला ढोने के लिए करती है. यहां आज तक एनटीपीसी ने लगभग 8 हजार रैक कोयला ढोया है. ऐसे में समिति के सदस्य भी स्वीकार करते हैं कि इस रेलवे स्टेशन को विकसित करने की जरूरत है. कमेटी का यह भी कहना है कि यह रेलवे स्टेशन बेहद खास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. लेकिन कई विकास के काम होने शेष हैं. कहा कि इस स्टेशन के बारे में विभाग को जानकारी देंगे, ताकि स्टेशन को और भी अधिक विकसित किया जा सके. जब शुभम संदेश की टीम ने समिति के सदस्य गुरविंदर सिंह सेठी से पूछा कि आप उस स्टेशन में हैं, जहां पैसेंजर ही नहीं है, तो इस स्टेशन की जांच करने से क्या फायदा. इस पर उन्होंने कहा कि 50 साल तक रेलवे का जो विकास नहीं हुआ है, अब वह हो रहा है. उसी कड़ी में हजारीबाग रेलवे स्टेशन का भी विकास होगा. यहां से लंबी दूरी की ट्रेन भी चलेगी. कुछ काम बचे हुए हैं. उस पर उन लोगों ने कल पदाधिकारियों से बात भी की है. इसे भी पढ़ें– सुप्रियो">https://lagatar.in/questions-of-supriyo-prem-prakash-close-to-bjp-and-rajbala-first-how-close-to-hemant-soren/">सुप्रियो

के सवालः भाजपा और राजबाला का करीबी प्रेम प्रकाश आखिर हेमंत सोरेन के करीबी कैसे ?
चार सदस्यीय टीम में गुरविंदर सिंह सेठी, टीके घोष, सूरमा पाड़ी और श्रीराज गांडेय शामिल थे. एडीआरएम आशीष कुमार भी टीम के साथ हजारीबाग पहुंचे थे. बता दें कि टीम पिछले तीन दिनों से झारखंड के कई रेलवे स्टेशन का मुआयना कर रही है. बीते दिनों गोमो धनबाद समेत कई रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई. इसी क्रम में टीम हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुंची. शुक्रवार को टीम वेस्ट स्टेशन में जाकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के बारे में जानकारी लेगी और एक विस्तृत रिपोर्ट कमेटी विभाग को सौंपी जाएगी. रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति हजारीबाग रेलवे स्टेशन के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने की बात कही है. समिति के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि हजारीबाग को लंबी दूरी की ट्रेन भी जल्द मिलेगी. बहरहाल इंतजार होगा उस दिन का, जब लंबी दूरी की ट्रेन हजारीबाग रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और यात्री उसमें यात्रा करेंगे. इसे भी पढ़ें– Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-home-guards-reinstated-with-money-hear-how-the-deal-was-done-in-viral-audio/">Lagatar

Exclusive : पैसा लेकर हुई होमगार्ड की बहाली! सुनिए वायरल ऑडियो में कैसे हुई डील
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp