Search

हजारीबाग: हाईस्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Hazaribagh: प्लस टू हाई स्कूल कटकमसांडी में शुक्रवार को रंगोली प्रतियोगिता और दीपोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के 45 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. शारीरिक शिक्षा के शिक्षक सरोज कुमार मालाकार ने बताया कि यह आयोजन दिवाली के शुभ अवसर और समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं शारीरिक खेल गतिविधि के अंतर्गत किया गया. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है. इसे भी पढ़ें–  ब्रिटेन">https://lagatar.in/britain-after-trusss-resignation-again-in-the-race-for-the-post-of-pm-boris-johnson-and-rishi-sunak/">ब्रिटेन

: ट्रस के इस्तीफे के बाद पीएम पद की रेस में फिर बोरिस जॉनसन और ऋषि सुनक, पेनी मोर्डौंट भी कतार में
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ शिखा खाखा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की. विद्यालय के बच्चे इस कार्यक्रम को देख कर काफी उत्साहित नजर आए. रंगोली प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इसमें प्रथम स्थान सपना कुमारी, द्वितीय जैनब ग्रुप, तृतीय गौसिया नाज, सादिया, तब्ब्सुम, अपसरी और चतुर्थ स्थान करिश्मा कुमारी, सोनाली खातून और आरिफ को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक अजय बैठा, उषा रानी महतो, भारती नायक, सुजाता सलोनी तिग्गा, महेंद्र प्रसाद, डॉ विकास सिंह, अशोक कुमार, उत्तम सिंह, सदा सदफ और कंचन कुमार का अहम योगदान रहा. इसे भी पढ़ें–  उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-pm-modi-reaches-kedarnath-temple-offers-prayers-performs-rudrabhishek-to-lord-shiva/">उत्तराखंड

: प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना की, भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp