Barkagaon: प्रखंड के तलसवार गांव निवासी रंजीत कुमार व रीना कुमारी की पुत्री रिया कुमारी ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 487 अंक लाकर राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है. वहीं बड़कागांव प्रखंड टॉपर भी बनी है. रिया बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा है. बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल स्कूल के अध्यक्ष संदीप सिंह एवं शिक्षक अशोक राम ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा में रिया शानदार प्रदर्शन से हम लोगों को काफी खुशी हुई है. उसे हमारे पूरे स्कूल परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं. रिया आगे चलकर एक बड़ा अफसर बनकर प्रखंड का नाम रोशन करें. रिया को मिठाई खिलाकर परिवार वालों ने सफलता पर बधाई दी है. वहीं रिया ने कहा कि मुझे इंजीनियर बनने की इच्छा है. रिया को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से विधायक अंबा प्रसाद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद, मुखिया गीता देवी, संजय महतो, प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार कन्हैया, स्कूल अध्यक्ष संदीप सिंह, मनीष पांडे, राजेश गुप्ता के अलावा कई लोगों लोगों ने बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें-जैक मैट्रिक रिजल्टः प्रतिभा और सुमित बने रांची टाॅपर
Leave a Reply