Search

हजारीबाग: आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा आये जेल से बाहर

Hazaribagh: आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा आज जेल से बाहर आ गए. हालांकि उन्हें कल ही जमानत मिल गई थी. आज दर्जनों की संख्या में आरटीआई एक्टिविस्ट जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा के बाहर एकत्रित हुए. और जब देर शाम 6:00 बजे राजेश मिश्रा आए  तो उनका स्वागत माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया गया. जेल से बाहर आते ही राजेश मिश्रा ने वंदे मातरम का नारा लगाया और कहा यह सच्चाई की जीत है. और वह इस लड़ाई को लगातार जारी रखेंगे. उन्हें विश्वास था कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-20-tons-of-illegal-coal-seized-from-palasthali-mine-field/39238/">जामताड़ा:

पलास्थली खदान क्षेत्र से 20 टन अवैध कोयला जब्त

‘साजिश के पीछे भू-माफियाओं का हाथ’

आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा ने कहा कि, इस मामले के पीछे भू-माफियाओं का हाथ है.  मेरे खुलासा करने से भू-माफिया काफी परेशान थे. इसी कारण उन लोगों ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेजा. उन्होंने कहा कि वे जेल में और मजबूत होकर बाहर आए हैं. और उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी और भू-माफियाओं के खिलाफ उनके खुलासे लगातार होते रहेंगे. आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जमानत दी है. इस संबंध में कल दायर जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. जिसमें केस के आयु को केस डायरी के साथ 24 घंटे बाद सशरीर उपस्थित होने को कहा गया था. आज केस डायरी मिलने के बाद राजेश मिश्रा को जमानत पर जेल से बाहर कर दिया गया. आरटीआई एक्टिविस्ट राजेश मिश्रा की ओर से अधिवक्ता राजकुमार राजू ने अपनी दलीलें पेश की थी. इसे भी पढ़ें- रामगढ़:">https://lagatar.in/ramgarh-newborn-babys-body-found-in-patratu-police-station-area/39228/">रामगढ़:

पतरातू थाना क्षेत्र में मिला नवजात शिशु का शव https://youtu.be/5PltDR27eGc

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp