Search

हजारीबाग : सदर विधायक ने कटकमदाग में एक करोड़ की विकास योजनाओं की रखी आधारशिला

सिरसी में 48 लाख से चकाचक होगी सड़क, पुंदरी में 55 लाख से बनेगा स्वास्थ्य केंद्र Hazaribagh : हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग में एक करोड़ की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. वहीं प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का सघन दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के सिरसी और पुंदरी में विकास योजनाओं की आधारशिला रखी. सिरसी में रेलवे ओवरब्रिज से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटकमदाग तक ग्रामीण विकास विभाग से करीब 48 लाख की लागत से पथ निर्माण कार्य कराया जाएगा. वहीं बेस पंचायत के पुंदरी में में करीब 55 लाख की लागत से यहां स्वास्थ्य उपकेंद्र के उन्नयन कार्य होगा. बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने शिलापट्ट का अनावरण और नारियल फोड़कर विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatsila-zip-member-devyani-murmu-adopted-two-tv-patients/">घाटशिला

: जिप सदस्य देव्यानी मुर्मू ने दो टीवी मरीज को लिया गोद

चहुंमुखी विकास पर जोर- विधायक

मौके पर उन्होंने कहा कि हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए वह संकल्पित हैं और इसी ध्येय के साथ लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है. साथ ही आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कटकमदाग प्रखंड के सिरसी में आवासीय बालिका विद्यालय का निर्माण हुआ. लेकिन उसके लिंक रोड की स्थिति वर्षांत में भयावह हो जाती थी. लेकिन अब सड़क निर्माण होने से बच्चियों और उनके परिजनों के साथ आमजनों को बड़ी राहत होगी. वहीं सुदूरवर्ती बेस पंचायत के पुंदरी में एक उन्नत और आधुनिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता आएगी और लोग स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होंगे. यहां स्वस्थ उप केंद्र को अपग्रेड करते हुए डबल स्टोरी बिल्डिंग, डे केयर, लैब कम स्टोर, क्लीनिक, जांच घर, रिकॉर्ड रूम, वेलनेस रूम, मेल - फीमेल टॉयलेट का निर्माण किया जाना है.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर विशेष रूप से विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, बेस मुखिया दीपक यादव, सिरसी क्षेत्र के वार्ड पार्षद बादशाह पासवान, मिथलेश साव, संजय राणा, बाली पासवान, सुरेंद्र प्रसाद, बेस पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र राणा, जगन्नाथ साव, राजेंद्र यादव, चंदन कुमार,ओमप्रकाश राणा, गुलशन राम, ड्याली राम,बुधन राम,बदल राम,जीतन राम, छोटका राम, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय वार्डन नूतन कुमारी, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-meeting-held-to-select-beneficiaries-of-chief-minister-livestock-development-scheme/">गिरिडीह

: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के लाभुक चयन को हुई बैठक
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/sadar-vishayak-2_549-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

भेलवाटांड़ व रोला में मंदिर का कार्य पूरा कराने का दिया भरोसा, पीड़त परिवार को दिया नमो श्राद्ध किट

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार सदर प्रखंड के कई गांवों का सघन दौरा किया और स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. उन्होंने बड़ासी पंचायत के जगदीशपुर स्थित भेलवाटांड़ टोले में पिछले तीन वर्षों से अर्धनिर्मित शिव मंदिर का निरीक्षण कर जायजा लिया. इसे जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने रोला शिव मंदिर प्रांगण में नवनिर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर के निर्माण में हरसंभव सहयोग का भरोसा जताया. फिर उन्होंने ग्रामीणों के साथ बड़का डैम तालाब का भी जायजा लिया और इसके गहरीकरण की दिशा में सकारात्मक प्रयास कराने की बात कही. विधायक सिलवार खुर्द में सर्प दंश के शिकार हुए मृतक सुनील विश्वकर्मा के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें नमो श्राद्ध किट भेंट कर सहयोग किया. मौके पर सदर प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, अमनारी मुखिया कृष्णा मेहता, सिंघानी पंचायत समिति सदस्य दिनेश यादव, महेश प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बिरजू प्रसाद मेहता, बननी राम, अर्जुन राम, सामेंद्र सिन्हा, बैजनाथ राम, रामचंद्र राम समेत कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp