: मुनिडीह के भटिंडा फॉल पर 25 हजार लोगों ने मनाया नए साल का जश्न
समाज से भेदभाव मिटाने की जरूरत- विजय केसरी
इस मौके पर संगम के संयोजक विजय केसरी ने कहा कि आज की बदली परिस्थिति में लोगों को भेदभाव मिटाकर भाईचारे की गांठ को मजबूत करने की जरूरत है. हर नव वर्ष का पहला दिन एक संकल्प लेने के लिए लोगों के समक्ष उपस्थित होता है. आपका दृढ़ संकल्प ही आपको महान बनाता है. वहीं योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नव वर्ष मिलने और मिलाने का दिन है. समाज के लोगों को चाहिए कि आपसी मतभेद मिटाकर दोस्ती की नई शुरुआत करें. सच्चे अर्थों में नववर्ष यही है.नववर्ष आनंद देने और लेने का दिन- सीता देवी
जबकि समाजसेविका सीता देवी ने कहा कि भजन के गायन से स्वयं का चित आनंद से भर जाता है. सुनने वाले भी आनंदित हो जाते हैं. नववर्ष आनंद देने और आनंद लेने का दिन है. वहीं केबी वीमेंस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य विनय प्रसाद ने कहा कि आज माता-पिता को वृद्धाश्रम में क्यों रहना पड़ रहा है. नववर्ष पर हम सबों को अपने रिश्ते में सुधार लाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. पूर्व शिक्षिका उषा सहाय ने कहा कि नववर्ष के नाम पर जिन चीजों को परोसा जा रहा है, यह अच्छी परंपरा की शुरुआत नहीं है. इसे भी पढ़ें– बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-maitri-sangathan-gave-the-message-of-cleanliness-in-merughati/">बहरागोड़ा: मैत्री संगठन ने मेरुघाटी में स्वच्छता का संदेश दिया

Leave a Comment