Search

हजारीबाग: साहित्यकार भारत यायावर की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी

Hazaribagh: वरिष्ठ एवं ख्यातिप्राप्त साहित्यकार स्व. भारत यायावर की प्रथम पुण्यतिथि पर विचार संगोष्ठी का आयोजन हुआ. यह संगोष्ठि राष्ट्रीय कवि संगम हजारीबाग इकाई के अध्यक्ष डॉ सुबोध सिंह शिवगीत के निर्देशन में हिंदू हाईस्कूल में हुई. उनका जन्म 29 नवंबर 1954 को कदमा में हुआ था। ``झेलते हुए``, ``हाल-बेहाल``, ``तुम धरती का नमक हो``, ``बेचैनी`` और ``कविता फिर भी मुस्कुराएगी`` इनकी कुछ लोकप्रिय कविता संग्रह हैं. ये हिंदी विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के प्राध्यापक भी रहे थे. इस संगोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार रतन वर्मा, भैया विवेक प्रियदर्शी, पत्रकार गणेश चंद राही, बलदेव पांडेय, युवा कवि आतिश आलोक, मयंक शेखर और शिव कुमार शामिल हुए. विषय प्रवेश महासचिव हिमांशु कुमार ने कराया. फिर स्व. भारत यायावर की कविताओं का पाठ किया गया उसके उसके अर्थ, संदर्भ और व्याख्या पर चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें–  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-did-shri-ganesh-for-employment-fair-distributed-appointment-letters-10-lakh-government-jobs-in-a-year/">पीएम

मोदी ने रोजगार मेले का श्री गणेश किया, नियुक्ति पत्र बांटे, एक साल में 10 लाख सरकारी नौकरियां, पहले चरण में 75,000 को मिली नौकरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp