Search

हजारीबाग: चौपारण में कोयला लदे सात ट्रक जब्त, 7 को जेल

Hazaribagh: चौपारण पुलिस ने बीती रात अवैध कोयला लदे सात ट्रकों को जब्त किया. पुलिस ने सातों चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. जिला खनन विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी में कोयला लदे सात ट्रकों के साथ सात चालकों को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि बंगाल और झारखंड से चौपारण के रास्ते अवैध कोयला तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है. इस संबंध में खनन विभाग के साथ छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम चोरदाहा चेकपोस्ट पर हजारीबाग खान निरीक्षक सुनील कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलायी. इसे भी पढ़ें– गुलाम">https://lagatar.in/congress-attacked-on-ghulam-nabi-azads-resignation-said-party-leader-his-remote-control-is-in-the-hands-of-narendra-modi/">गुलाम

नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर, बोले पार्टी नेता, उनका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है
वाहन चेकिंग के क्रम में चौपारण से बिहार की ओर जाने वाली गाड़ियों को चेक किया गया. इसमें 7 ट्रकों (संख्या जेएच 02 एएन - 4750, जेएच 10बीपी - 5136, यूपी 27एटी - 1793, बीआर 29जीए - 4808, जेएच 10बीके - 7203, जेएच 02यू - 9671, एवं जेएच 02एसी - 6894) को बिना वैध कागजात के साथ कोयला लदा पाया गया. कागजात की जांच और सत्यापन के बाद सातों ट्रकों को जब्त किया गया. उन पर मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार चालकों के नाम प्रवीण कुमार, हरेराम सिंह, शहीद अहमद उर्फ सईद अहमद, नसीम खान, रमेश सिंह उर्फ गणेश सिंह, पप्पू कुमार यादव और आशीष यादव हैं. इसे भी पढ़ें– सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp