Search

हजारीबाग: कच्चा कोयला लदा छह ट्रक समेत सात वाहन जब्त, 6 गिरफ्तार

Hazaribagh: चौपारण में पुलिस ने जिला खनन विभाग की टीम के साथ मिलकर बीती रात अवैध कच्चा कोयला लदा छह ट्रक और एक पिकअप वैन को जब्त किया. साथ ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि जिले के वरीय पदाधिकारी को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उसी आधार पर कार्रवाई की गई. बताया कि झारखंड से चौपारण के रास्ते अवैध कोयले की तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. चोरदाहा चेकपोस्ट पर हजारीबाग खान निरीक्षक सुनील कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचे और विशेष वाहन चेकिंग के दौरान सभी वाहनों को पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें–  आप">https://lagatar.in/aaps-gujarat-convenor-gopal-italia-in-delhi-polices-custody-made-objectionable-remarks-on-pm-modi/">आप

के गुजरात संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली पुलिस की हिरासत में, पीएम मोदी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बताया कि इस दौरान टीम ने छह ट्रक जेएच 09 एस -7551, जेएच 02वी-1526, जेएच 02यू-4551, बीआर 01जीबी 9113, बीआर 21जीए-9714, डब्ल्यू बी 43-1143 और एक पिकअप जेएच 09ए-8495 को बिना वैध कागजात के साथ कोयला लदा पाया गया. जिला खान निरीक्षक से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस कांड में गिरफ्तार किये गये तस्करों के नाम नागेंद्र कुमार शर्मा, मंगल मुंडा, कारू सिंह, चुन्नू सिंह, राजेश कुमार और पप्पू राय हैं.  इसे भी पढ़ें–  कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-hijab-controversy-one-judge-upheld-the-ban-another-set-aside-the-decision-of-the-karnataka-high-court/">कर्नाटक

हिजाब विवाद : एक जज ने प्रतिबंध को सही माना, दूसरे ने कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला रदद् कर दिया, मामला अब SC की बड़ी बेंच में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp