Search

हजारीबाग : शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार

Hazaribagh :  हजारीबाग में शहीद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज  अस्पताल में बिजली-पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.मेडिकल कॉलेज के छात्र इन दिनों पानी और बिजली की उपलब्धता नहीं होने के कारण परेशान हैं. आलम यह है कि 10 दिनों से उन्हें समय पर न तो पानी मिल रहा है और न ही बिजली मिल रही है. ऐसे मेडिकल के छात्रों ने शुक्रवार को बाल्टी और मग लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें-बोड़ाम">https://lagatar.in/candidates-nominated-for-22-chief-posts-in-bodam-and-15-in-patamda/">बोड़ाम

में 22 और पटमदा में 15 मुखिया पद के लिए अभ्यर्थियों ने किया नामांकन आलम यह है कि सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर एके सिंह के पास बाल्टी लेकर पहुंच गए और कहा कि हमें पानी दीजिए ताकि हम अपना दिनचर्या पूरी कर सके. ऐसे में छात्र आंदोलन की राह पर चले गए हैं. छात्रों का कहना है कि सुबह नौ बजे से हमारी कक्षाएं शुरू हो जाती है. इसके पहले हम लोगों को ब्रेकफास्ट दिया जाता है. लेकिन पानी नहीं रहने के कारण हम लोग समय पर क्लास भी नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि हम फ्रेश नहीं हो पाते. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/rule-of-law-is-going-on-in-jharkhand-or-factory-to-make-mistakes-babulal/">झारखंड

में कानून का राज चल रहा है या गलती करने-कराने की फैक्ट्री : बाबूलाल ऐसे में हमारी पढ़ाई और खाना दोनों पर बुरा असर पड़ रहा है. छात्रों का यह भी कहना है बिजली की समस्या होने के कारण हम पढ़ भी नहीं पा रहे हैं. कॉलेज मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण हम लोग परेशान हैं.10 घंटे बिजली नहीं रहती है. जहां एक ओर गर्मी चरम पर है..ऐसे में हम लोग क्लास भी नहीं कर पा रहे हैं. रात होते ही हमारे कैंपस में अंधेरा पसर जाता है. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-panchayat-elections-symbols-allotted-to-candidates/">बोकारो

: पंचायत चुनाव  प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किये गये कॉलेज के प्रिंसिपल हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के पास छात्रों की समस्याओं के निपटारे के लिए पहुंचे थे. प्राचार्य का भी मानना है कि कॉलेज में बिजली और पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पिछले 10 दिनों से हम लोग छात्रों को पानी नहीं दे पा रहे हैं. कैंपस में मात्र एक ही बोरिंग है. जिससे भवन निर्माण कार्य भी चल रहा है.  उसी बोरिंग से छात्रों को पानी उपलब्ध होता है. इसे भी पढ़ें-साल">https://lagatar.in/the-first-solar-eclipse-of-the-year-will-not-be-visible-in-india-from-12-15-pm-on-april-30/">साल

का पहला सूर्यग्रहण 30 अप्रैल की रात 12.15 बजे से, भारत में नहीं दिखेगा 2019 में कॉलेज तो बन गया लेकिन सुविधा नहीं मिली. उनका कहना है कि झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के तहत पानी और बिजली उपलब्ध कराना है. वर्तमान में जो कंपनी भवन बना रही है उन्होंने भी हैंडोवर नहीं किया है. हम लोगों के पास जनरेटर की सुविधा भी नहीं है. इस बाबत कॉरपोरेशन को भी पत्राचार किया है और अब उपायुक्त के पास समस्या समाधान के लिए पहुंचे हैं.     [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp