Search

हजारीबाग: अंतिम सोमवारी को शिवालयों में उमड़े शिवभक्त

Hazaribagh: सावन की अंतिम सोमवारी को सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. भक्तों के मंदिरों में जाने से वहां का माहौल भक्तिमय हो उठा. शहर के मनोकामना मंदिर, बुढ़वा महादेव, महावीर स्थान, पंचमुखी मंदिर और पंच मदिर में भक्तों ने भगवान शंकर की पूजा की. इन शिवालयों में कई भक्तों ने रुद्रा अष्टाध्यायी का पाठ किया. इससे माहौल भक्तिमय हो गया. अंतिम सोमवारी होने के कारण भारी संख्या में शिवालयों में श्रद्वालुओं की भीड़ जुटी. इसमें महिलाएं कफी आगे रहीं. महिला व पुरूष नगर के शिवालयों में भोले शंकर पर जलाभिषेक किये. उनके जयकारे लगाये. इन मंदिरों के बाहर मेला जैसा माहौल सुबह से बना रहा है. सावन मास में बड़ी श्रद्वा के साथ श्रद्वालु भगवान भोलेशंकर की पूजा अर्चना किये. ऐसा माना जाता है कि सावन मास में जो भक्त सच्चे मन से पूजा करते हैं, उनकी मुराद पूरी होती है. इसे भी पढ़ें- विश्व">https://lagatar.in/many-programs-in-ranchi-on-9th-august-on-world-tribal-day-tribal-festival-will-be-held-in-morhabadi/">विश्व

आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को रांची में कई कार्यक्रम, मोरहाबादी में होगा जनजातीय महोत्सव
सावन के अंतिम सोमवार को हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल ने भी पूरे परिवार के साथ बड़कागांव रोड स्थित शंकरपुर शिवालय में रुद्राभिषेक किया. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और शिव भक्त उपस्थित रहे. विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि भगवान शिव का आशीर्वाद क्षेत्रवासियों को मिले. देश तरक्की करे. इसी उद्देश्य के साथ हमने रुद्राभिषेक किया है. हजारीबाग में अंतिम सोमवारी के दिन सबसे अधिक भक्तों का जनसैलाब बुढ़वा महादेव मंदिर में दिखा. इस मंदिर की खासियत यह है कि शिवलिंग बुद्धकालीन है. जहां इटखोरी की तरह ही छोटी आकार का शिवलिंग है. हजारीबाग में शिवलिंग को लेकर मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से मुराद मांगता है, उसे मनचाहा आशीर्वाद मिलता है. इसे भी पढ़ें- वेंकैया">https://lagatar.in/venkaiah-naidus-farewell-modi-said-you-always-worked-for-the-youth-guided/">वेंकैया

नायडू की विदाई, बोले मोदी- आपने हमेशा युवाओं के लिए काम किया, मार्गदर्शन किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp