Search

हजारीबाग: बरही में आधार प्रमाणीकरण के लिए लगा विशेष शिविर

Hazaribagh: मतदाता पहचान पत्र का आधार के साथ लिंक करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्देश दिया जा चुका है. इसकी जानकारी अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ पूनम कुजूर ने दी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी के निर्देशानुसार अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में विशेष शिविर लगाने का निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के आधार पर 31 अगस्त तक अनुमंडल सहित प्रखंड कार्यालय में आधार लिंकिंग के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें– सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे
उन्होंने बताया कि इसमें प्रत्येक मतदाता अपनी सुविधानुसार अनुमंडल कार्यालय या संबंधित प्रखंड में आधार लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए मतदाता को अपने साथ मतदाता पहचान पत्र संख्या, आधार संख्या और मोबाइल संख्या लाना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही बीएलओ की ओर से भी डोर-टू-डोर घूम कर मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का काम किया जा रहा है. बीपीआरओ सावना मांझी ने बताया कि बरही प्रखंड में 97,454 मतदाताओं में से अब तक 29,045 मतदाताओं का आधार प्रमाणीकरण किया जा चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि जिस मतदाता के एक से अधिक पहचान पत्र हैं. वह अपनी इच्छानुसार उसी मतदान केंद्र का आधार से लिंक कराएं, जो उनके लिए सुगम है. क्योंकि आधार से लिंक के बाद अन्य मतदाता पहचान पत्र स्वतः निष्क्रिय हो जाएंगे. इसे भी पढ़ें– गुलाम">https://lagatar.in/congress-attacked-on-ghulam-nabi-azads-resignation-said-party-leader-his-remote-control-is-in-the-hands-of-narendra-modi/">गुलाम

नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर, बोले पार्टी नेता, उनका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp