Hazaribagh : संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग में सीबीएसई 12वीं का शानदार प्रदर्शन रहा. यहां कला संकाय की छात्रा निशा रानी 98.4% अंकों के साथ जिला टॉपर बनीं. इसी संकाय में संजना कुमारी 97.6%, अदिति निधि 95%, इशिता कश्यप 94.2% और नितीन अग्रवाल व अमोष नेमन बेक 93.5% अंकों के साथ स्कूल में टॉप-5 पर रहे. विज्ञान संज्ञाय में 97.2% अंकों के साथ आयुष राज स्कूल टॉपर बने. 96.2% अंकों के साथ लावण्या कुमार सेकेंड टॉपर रहे. गुड़िया कुमारी 95.6%, गौरव कुमार घोष 95.4% और देवलीनाश्री 94.6% अंकों के साथ क्रमवार टॉप-5 में अपनी जगह बनाई. कॉमर्स में विधि जालान 94.8% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनीं. वहीं शुभ साकेत 94.6%, वेदांक खेतान 94.2%, हर्षित झुनझुनवाला, प्रकृति योगी व शशांक राज 93.2% और सौम्या वर्तिका 93% अंकों के साथ स्कूल में टॉप-5 पर रहीं. प्राचार्य रोशनर खलखो ने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों व शिक्षकों की मेहनत के साथ अभिभावकों के सहयोग को सफलता का श्रेय दिया.
इसे भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामला : सेबी ने जांच पूरी करने के लिए 6 माह का समय मांगा, SC ने कहा, तीन माह लीजिए, रिपोर्ट दीजिए
दूसरी खबर
10वीं में संत जेवियर्स के अर्चित गोयल बना स्कूल टॉपर
Hazaribagh : सीबीएसई 10वीं में संत जेवियर्स स्कूल के अर्चित गोयल 98.6% अंकों के साथ स्कूल टॉपर बना. वहीं प्रेयस प्रत्यूष 97.8% अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बना. ओवयुश-अल-हक 97.6% अंकों के साथ स्कूल का थर्ड टॉपर रहा. सदाफ कमल 97.4% अंकों के साथ चौथा और अनन्या वैभव 97% अंकों के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बनाई. अन्य 17 विद्यार्थियों ने 95% अधिक अंक लाए. स्कूल का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग : डीएवी 10वीं में दीक्षिता ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़े, 99.4% अंकों के साथ बनीं टॉपर
[wpse_comments_template]