Search

हजारीबाग : डीआईजी सुनील भास्कर के औचक निरीक्षण में थाना में नहीं मिली थी स्टेशन डायरी, एसपी बोले- होगी कार्रवाई

Hazaribagh : उत्तरी छोटानागपुर रेंज के नवपदस्थापित डीआईजी सुनील भास्कर ने बीते मंगलवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया था. उस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई थीं, जिसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था. निरीक्षण के दौरान छाया संचिका डायरी लंबित पाई गई थी. वहीं, स्टेशन डायरी के संबंध में भी पूछताछ की गई थी. ऑनलाइन स्टेशन डायरी अप टू डेट मिला था. दरअसल, जैसे ही डीआईजी सदर थाना पहुंचे थे, अचानक उन्हें देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. कोई टोपी ठीक करता नजर आया, तो कोई वर्दी. डीआईजी मंगलवार रात 8 बजे सदर थाना पहुंचे थे. उन्होंने थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ललित कुमार के चेंबर में बैठकर पुलिस की गतिविधियों की जानकारी ली. वहीं, थाना परिसर में घूम-घूम कर साफ सफाई, लॉकअप, मालखाना सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया था. साथ ही आपराधिक रजिस्टर, डायरी, केस की प्रगति रिपोर्ट को ऑनलाइन देखा था. उन्होंने थाना प्रभारी को जनता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया था. कहा कि जनता के हित में पुलिस की कार्य पद्धति में बदलाव करने को कहा था.

क्वार्टर से हो रहा था संचिका डायरी का काम

निरीक्षण के दौरान छाया संचिका डायरी लंबित पाए जाने पर डीआईजी ने नाराजगी जताई थी. इस पर सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ललित कुमार ने उन्हें बताया कि जिस महिला पुलिस पदाधिकारी को छाया संचिका डायरी लिखने का दायित्व दिया गया है, वह गर्भवती है. सदर थाना कैंपस में उनका क्वार्टर है. वहीं से वह छाया संचिका लिखने का काम कर रही हैं. इस मामले में नवनियुक्त एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि डीआईजी के निरीक्षण में अगर छाया संचिका डायरी का कार्य थाना में नहीं हो रहा है, तो कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें : केपटाउन">https://lagatar.in/india-created-history-in-cape-town-achieved-historic-victory-in-just-two-days-on-the-strength-of-bowlers/">केपटाउन

में भारत ने रचा इतिहास, गेंदबाजों के दम पर दो दिन में ही मिली ऐतिहासिक जीत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp