- सीओ व थाना प्रभारी ने शव को निकालने में लगवायी पोकलेन मशीन
- ढाब-सलोनिया में संचालित आधा दर्जन माइंस व 40 क्रशर में अधिकतर अवैध
अवैध खनन का नेटवर्क बड़ा लंबा
बताते चलें कि ढाब सलोनिया में आधा दर्जन माइंस व 40 क्रशर में अधिकतर अवैध तरीके से संचालित हैं. सूत्रों के अनुसार सलौनियां, ढाब आदि जगहों पर खनन तथा प्रशासन की लापरवाही से बड़े पैमाने पर वैध तथा अवैध खनन होता है. घनी आबादी वाले इलाके में भारी विस्फोट भी किया जाता है, जिससे कई घरों को नुकसान भी होता है. वहीं सुरक्षा के मापदंड का इस्तेमाल नहीं होता है. अवैध खनन का नेटवर्क बड़ा लंबा है. पूर्व में भी इस तरह की घटना हुई है पर बोलने वाला कोई नहीं है. मालूम हो कि घटना की सूचना के बाद हजारीबाग डीएमओ भी घटनास्थल पर पहुंचे.चोरी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
हजारीबाग : कटकमसांडी थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान तुषार ठाकुर, विकास मेहता, लक्ष्मण मेहता, रतन कुमार के रूप में की गई है. सभी आरोपी पदमा के रहने वाले हैं. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कटकमसांडी प्रखंड के आरा भूसा स्थित सरकारी स्कूल से 12 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर चावल, गैस सिलेंडर के अलावा बर्तन की चोरी की गई थी. गुरुवार को चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं आरोपियों के पास से स्कूल से चोरी किये गये गैस सिलेंडर 10 पीस, गैस चूल्हा 6, बड़ा डेंग, 5 ढक्कन झांझरा, झोलनी, गमला, बाल्टी, बैटरी और इनवर्टर जब्त किया है. इसे भी पढ़ें : राजनीति">https://lagatar.in/galgotias-universitys-band-played-in-the-name-of-politics/">राजनीतिके फेर में गलगोटिया यूनिवर्सिटी की बैंड बज गई [wpse_comments_template]