Ranchi/ Hazaribagh : हजारीबाग जिले में रामनवमी के मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव हुआ है.
घटना मंगलवार की रात सदर थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास स्थित जामा मस्जिद के पास हुई है.
जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ भी की है. वहीं भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने हवाई फायरिंग के साथ आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.
बताया जाता है कि रामनवमी को लेकर मंगला जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ.
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करने लगे.
मौके पर हजारीबाग एसपी समेत कई अधिकारी भी मौजूद है. घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है.