Hazaribagh : जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद पत्थरबाजी की खबर सामने आ रही है. इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव में बुधवार को यह घटना घटी है. इस झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी आग हवाले कर दिया है, जिनमें तीन मोटरसाइकिल और एक बलेनो कार शामिल है.
इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो में भी तोड़फोड़ की गयी है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. साथ ही गांव में बड़े पैमाने पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.