घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बरकट्ठा के झुरझुरी गांव में यज्ञ को लेकर रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन किया गया था. नगर भ्रमण के दौरान लोगों पर पथराव की घटना हुई है.घटना के बाद लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है. घटना बरकट्ठा थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित झुरझुरी गांव की है. घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा भी देखा जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग जिला मुख्यालय से अतिरिक्त जवानों पर घटनास्थल भेजा गया है. पुलिस घटनास्थल पर हालात को सामान्य बनाने की कोशिश कर रही है. पूरा इलाका पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया है. प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वह संयम बरतें. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

हजारीबाग - बरकट्ठा में दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प के बाद पथराव और आगजनी

Ranchi/Hazaribag : हजारीबाग के बरकट्ठा में दो समुदाय के लोगों के बीच हिंसक झड़प के बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई है. यह घटना रविवार की रात हुई है. हिंसक झड़प, पथराव व आगजनी की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही उपद्रवियों ने घर में रखे पुआल और अन्य सामान में आग लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन जगहों पर आगजनी की घटना हुई है.
Leave a Comment