डीवीसी चौक पर दर्जनभर पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त
Hazaribagh : हजारीबाग में शाम पांच बजे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी-पानी होने लगी. ओले भी बरसे. इससे लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली. अधिकतम पारा 38 डिग्री से गिरकर करीब 30 डिग्री पर पहुंच गई. हवा 9.53 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली. इस दौरान पूरे शहर की बिजली गुल हो गई और कूप अंधेरा छा गया. तेज आंधी-बारिश में हजारीबाग पुलिस लाइन की बैरक ध्वस्त हो गई. पेड़ गिरने से पूरा एस्बेस्टस टूट गया. सिर से पूरी छत ही गायब हो गई. बैरक में रहनेवाले 30 पुलिसकर्मियों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई. खैरियत यही रही कि किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा. बैरक में रखे पुलिसकर्मियों के सामान क्षत-विक्षत हो गए. फिलहाल पुलिसकर्मी अपना सिर कहां छिपाएंगे, यह भी परेशानी का सबब बन गया. सार्जेंट मेजर ने बताया कि तत्काल जवानों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. वहीं दूसरी ओर डीवीसी चौक के पास कार पर पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं शहर में दर्जनभर पेड़ गिरे, इससे रोड पर आवागमन बाधित हो गया है. पूरे शहर में बिजली गुल हो गई. विभाग मरम्मत के प्रयास में जुट गया है.
(हजारीबाग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
कई मकान गिरे, घरों में घुसा बारिश का पानी
तेज आंधी-बारिश में कई जगहों पर पोल और पेड़ के धराशायी होने की सूचना है. शहर के झंडा चौक का ग्लोब हवा की तेज रफ्तार में उड़ गया. कई घरों में पानी घुस गए. कई एस्बेस्टस और खपरैल घर ध्वस्त हो गए हैं. इस बारिश से किसानों को धान बिहन करने के लिए जोत-कोड़ में सुविधा होगी. वहीं आम के फल जल्द पकेंगे. वहीं जेठुआ सब्जी कद्दू, भिंडी, बैगन, करेला, नेनुआ आदि की खेती को नुकसान पहुंचा है. जिन खेतों में मकई के फसल लगे थे, वह पूरी तरह बर्बाद हो गए.
वज्रपात से दो मवेशियों की मौत, घर जलकर खाक
चौपारण प्रखंड के बहेरा के ग्राम पूर्णाडीह में प्रकाश साव के घर पर गुरुवार को वज्रपात होने से आग लग गई. इसमें दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई. वहीं कई सामान जल कर राख हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. समाजसेवी जयनारायण साव ने बताया कि घर में कोई नहीं था. उसी बीच अचानक आग लग गई. मुखिया प्रतिनिधि रणवीर प्रसाद और पंचायत समिति प्रतिनिधि सर्वोत्तम पांडे ने बताया कि बिजली चमकी और आग लग गई. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना में जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए भुक्तभोगी को सरकारी लाभ दिलाने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : मेरू चौक पर पिकअप ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
हजारीबाग डीसी, डीएफओ आवास के सामने पेड़ गिरने से रास्ता पूरी तरह बंद हो चुका है.
[wpse_comments_template]