Barhi : बरही के रसोईया धमना स्थित चकूराटांड़ में संचालित रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रेहान अफसर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता कोनरा पंचायत के साकरी मुहल्ला निवासी छोटी उर्फ मो. रेहात ने बताया कि उनका पुत्र शनिवार को आठवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने विद्यालय गया था. दोपहर करीब 12.30 बजे विद्यालय से उनके पुत्र को नकल करने के आरोप में परीक्षा से बाहर करने को लेकर उन्हें फोन आया और बुलाया गया. जब वह पहुंचे, तो उनका बच्चा विद्यालय में नहीं था. उन्हें उनके पुत्र के बारे में नकल करने की जानकारी दी गई. जब वह घर आए, तो उनका पुत्र सीढ़ी पर मायूस बैठा था. वह पानी लाने के लिए गए थे. इसी क्रम में उसने फांसी लगा ली. उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत बताया गया.
इसे भी पढ़ें :हजारीबाग: हर्ष अजमेरा बने रामनवमी सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष
स्कूल पर प्रताड़ना का आरोप
पिता एवं परिजनों ने विद्यालय के वीक्षक प्रशांत कुमार, शिक्षक सुभाषी और प्राचार्य अनूप कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए दोनों की गिरफ्तारी और विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार भी दल बल के साथ पहुंचकर पूरी जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि मामला अनुसंधान का है.
इसे भी पढ़ें :धनबाद: निजी स्कूल व किताब दुकानों की सांठ-गांठ खत्म करें: अभिभावक महासंघ
क्या कहते हैं प्राचार्य
इस संबंध में प्राचार्य अनूप कुमार ने बताया कि रेहान आठवीं कक्षा में अंग्रेजी की परीक्षा दे रहा था. इस दौरान शिक्षक ने उसे नकल करते पकड़ा गया. उसे प्रतीक्षालय में बैठाकर अभिभावक को सूचना दी गई. परंतु अभिभावक को आने में देर के कारण बच्चा छुट्टी होने पर स्कूल बस से घर चला गया. बच्चे के साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना या मारपीट नहीं की गई है.
क्या कहते हैं स्थानीय ग्रामीण
स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय प्रबंध की व्यवस्था बिल्कुल ही लचर है. विद्यालय में तीन-चार वारदात हो चुकी है. कुछ वर्ष पहले ही छात्रावास से एक बच्चा भाग गया था. बच्चे को अनावश्यक फीस के लिए प्रताड़ित किया जाता है.
Leave a Reply