Hazaribagh: हज़ारीबाग़ में विभावि कुलपति विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. जहां एक ओर संत कोलंबा महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ कुलपति ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. इसी क्रम में झारखंड छात्र मोर्चा ज़िला अध्यक्ष लड्डू यादव के नेतृत्व में बुधवार को कुलपति का पुतला फूंका गया. मौके पर कहा गया कुलपति मुकुल नारायण देव के द्वारा विश्व प्रसिद्ध संत कोलंबा महाविद्यालय के प्राचार्य का विरोध करते हुए झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति का पुतला जलाया. इसे भी पढ़ें- बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawati-said-there-was-goonda-raj-in-the-sp-government-biased-against-muslims-in-yogi-raj/">बसपा
सुप्रीमो मायावती ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा, सपा सरकार में था गुंडा राज, योगी राज में मुसलमानों से पक्षपात कुलपति के द्वारा संत कोलंबा के प्राचार्य को उनके कार्यालय में बाहरी लोगों और विश्वविद्यालय के कर्मियों के सामने बेइज़्ज़त करने के मामले को लेकर प्राचार्य सुशील टोप्पो ने मुफ़स्सिल थाने में मामला दर्ज कराया है. इसी के विरोध में पुतला दहन किया गया. कहा कि प्रशासन से कार्रवाई करने को लेकर विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी ज़िलों में कुलपति का पुतला दहन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- हकीकत">https://lagatar.in/instead-of-dealing-with-the-reality-the-tenth-budget-of-the-modi-government-got-entangled-in-the-dreams-of-the-future/">हकीकत
से निपटने की बजाय भविष्य के सपनों में उलझा मोदी सरकार का दसवां बजट [wpse_comments_template]
हजारीबाग: छात्र मोर्चा ने पुतला दहन कर किया कुलपति का विरोध

Leave a Comment