Hazaribagh: हजारीबाग में सदर प्रखंड के मासीपीडी में युवती के सुसाइड करने का मामला काफी गरमाया था. दरअसल फेसबुक पर अश्लील फोटो पोस्ट किये जाने से युवती ने दुखी होकर बीते 18 अक्टूबर को आत्महत्या कर ली थी. युवती ने अपनी सुसाइड नोट में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये थे.
जिससे मीडिया रिपोर्ट्स में हजारीबाग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये गये थे. साथ ही कहा गया था कि जांच में लापरवाही बरती गयी. लेकिन इस पूरे मामले की सच्चाई हम आपको बता रहे हैं. कि किस तरह से पुलिस ने इस केस की जांच में कोई ढिलाई नहीं बरती.
इस मामले में पुलिस पर आरोप लग रहा है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की. तो बता दें कि युवती ने बीते 16 सितंबर को खुद मुफस्सिल थाने में जाकर इसकी शिकायत की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. जबकि एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर कोर्ट से अग्रिम जमानत ले लिया था. इसी बीच 18 अक्टूबर को युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
क्या है मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले के मुख्य आरोपी मंजीत कुमार और मृतक युवती के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. इसके बाद युवक के द्वारा युवती का फोटो फेसबुक पर वायरल किया गया था. इसे लेकर युवती और उसके परिजनों ने बीते 16 सितंबर को मुफस्सिल थाना में मंजीत के खिलाफ शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया था. इसी बीच मंजीत ने अपने एक अन्य दोस्त सन्नी के माध्यम से युवती को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ बातें पोस्ट करवायी थी.
जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते 20 सितंबर को मंजीत के दोस्त सन्नी को गिरफ्तार किया थे. सन्नी ने गिफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि मंजीत ने ही उसे ऐसा करने को कहा है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सन्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि मुख्य आरोपी मंजीत फरार था. छह अक्टूबर को उसने कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी.बताया जा रहा है कि बीते छह अक्टूबर के बाद भी मंजीत फेसबुक पर पोस्ट भेज कर युवता को प्रताडि़त कर रहा था.
हालांकि बताया जा रहा है इसकी जानकारी युवती के परिजनों के द्वारा पुलिस को नहीं दी गयी थी. लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी थी. लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की, इसी वजह से दुखी होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
एसपी ने किया है जांच टीम का गठन
इस के केस में पुलिस का कार्यशैली पर उठ रहे सवाल को लेकर लगातार की टीम एसपी बात की. एसपी से पूछा गया कि युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक पर कार्रवाई नहीं की. तो इसपर उन्होंने कहा कि इस केस में पुलिस को जब भी शिकायत मिली,उसपर कार्रवाई की गयी. और पुलिस की तरफ से किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती गयी.साथ ही उन्होंने बताया कि जांच टीम का गठन किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उसपर कार्रवाई की जायेगी.