पूर्व आईजी दीपक वर्मा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
Hazaribagh : भाजपा नेता व प्रसिद्ध समाजसेवी धर्मप्रेमी रहे सुनील सिन्हा के पुत्र सुदीप्त सफल सिन्हा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सुनील कुमार सिन्हा मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्व. सुनील सिन्हा की धर्मपत्नी संगीता सिन्हा ने डीवीसी हजारीबाग में किया. वहीं कर्जन ग्राउंड पुराना बस स्टैंड स्थित बैडमिंटन कोट स्टेडियम में भी खेल का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व आइजी व झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक वर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. विशिष्ठ अतिथि हजारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वाई जग्गी शामिल हुए. संगीता सिन्हा ने एनटीपीसी एजीएम को शॉल ओढ़ाकर व बुके व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर एजेंसी के विरुद्ध होगी कार्रवाई : चंपई सोरेन
बैडमिंटन टूर्नामेंट में 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
वहीं कोच रैयाज, अभिषेक सिन्हा को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, टी शर्ट और मेडल देकर पुरस्कृत किया. वहीं मेंस डबल विनर में जसमीत सिंह कालरा, अमित रंजन, अभिषेक सिन्हा और प्रशांत सिंह रहे. अंडर-19 विनर नेल और रनर इशान रहे.वहीं सौ खिलाड़ियों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लिया. मौके पर मंजीत सिंह कालरा, अनिल मिश्रा, भैया संजय, दिनेश कुमार, बिशु सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा, श्याम किशोर सिंह, रौशन कुमार, संगीत सोनल, विनय प्रसाद बिनु, देवी राज श्री, साकेत राज, गौरव ज्ञान, सौम्या श्रीवास्तव, शिवानी सिन्हा, सिद्धि श्री, समीका श्री, अरविंद कुमार, साक्षी कुमारी, आशी सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :विकास में योगदान ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : रवींद्रनाथ महतो