राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने किया बिरहोर कॉलोनी केरेडारी का दौरा, जाना बिरहोर का दर्द
Hazaribagh: केरेडारी की पगार में बिरहोर कॉलोनी में जिस बच्ची की मृत्यु हुई उसके परिजनों से मिलने आज राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. पाया कि एनटीपीसी का जो एमडीओ कंपनी है ऋतिक, वह मात्र बिरहोर आवास से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.
उस स्थिति में लगातार वहां धूल गर्दा उड़ते रहता है. साथ ही साथ माइनिंग के कारण जो ब्लास्टिंग होती है उसके कारण लगभग सभी घर क्रेक हो चुके हैं. लोग वहां पर दहशत में जीने के लिए मजबूर हैं. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सुरजीत नागवाला ने कहा कि एनटीपीसी और ऋतिक कंपनी जिस तरह से बिरहोर के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है वह कतई बर्दाश्त नहीं है. बिरहोर परिवार का जो मकान है ऋतिक प्रोजेक्ट से मात्र 50 मीटर की दूरी पर है, नतीजा है की धूल गर्दा से लोग बिल्कुल त्रस्त हैं और लगातार वहां ब्लास्टिंग के कारण लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं,
इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर : युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारे की हुई पहचान
व्यवस्था नहीं हुई तो कोर्ट के शरण में जायेंगे : सुरजीत नागवाला
सुरजीत नागवाला ने कहा कि एक तरफ झारखंड सरकार जहां बिरहोर को संरक्षित करने का काम कर रही है वहीं एनटीपीसी की कंपनी बिरहोर को मारने पर उतारू है. अगर यही हालत रही तो बहुत सारे बिरहोरों को इसी तरह जान जा सकती है. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस बिरहोर के साथ इस तरह हो रहे व्यवहार को की घोर निंदा करती है और जल्द ही एनटीपीसी की ऋतिक कंपनी अगर इन लोग के पुनर्वास की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं करती है तो न्यायालय का भी शरण भी लेना पड़े तो हम लोग लेने का काम करेंगे. प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र पांडे, बीजीआर यूनिट के अध्यक्ष परमेश्वर कुमार, जैनुल अंसारी अनिल तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने पढ़ने के लिए किताबें मांगी, कल्पना सोरेन जाएंगी देने