Hazaribagh: कुम्हारटोली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में ताइक्वांडो बेल्ट परीक्षा का आयोजन हजारीबाग ताइक्वांडो संघ ने किया. इसमें जिले के कुल 80 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की. सफल खिलाड़ियों को बेल्ट और परीक्षा प्रमाण पत्र दिया गया. निरीक्षक के रूप में चतरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव उमेश कुमार और कोषाध्यक्ष शंभू कुमार उपस्थित थे. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव रंजन. हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चैयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार ,संयुक्त सचिव रोशन गुप्ता, परीक्षक निरंजन यादव और सौरभ सुमन मौजूद थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव रंजन ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी.
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को चुनाव के समय गांव, गरीब और किसान याद आते हैं …