: नदी में तैरती मिली महिला की लाश, दो दिन से थी लापता
alt="" width="600" height="300" />
साल 1987 से विश्व नशा निवारण दिवस का आगाज
शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्रसभा में यह निर्णय लिया गया कि विश्व नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा. किसी भी देश के युवा नशा की ओर अधिक आकर्षित होते हैं. अगर सरकार और समाज इसे रोक नहीं पाएंगे, तो स्थिति भयावह हो जाएगी. संत रॉबर्ट के अलावा संत कोलंबा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज, बीडी जायसवाल कॉलेज झुमरा, जिला प्लस टू हाई स्कूल, अन्नदा हाई स्कूल, बालक मध्य विद्यालय कोर्रा, हिन्दू प्लस टू हाई स्कूल और केबी स्कूल में यह कार्यक्रम मनाया गया. इसमें एनसीसी, एनएसएस और छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-students-are-sweating-to-reach-the-university-there-is-no-bus-facility/">धनबाद: विश्वविद्यालय पहुंचने में विद्यार्थिायों के छूट रहे पसीने, नहीं है बस की सुविधा [wpse_comments_template]
Leave a Comment