Search

हजारीबाग : शिक्षकों और बच्चों ने लिया नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प

हजारीबाग जिले के 10 शिक्षण संस्थानों में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस Hazaribagh : हजारीबाग के संत रॉबर्ट स्कूल समेत विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम कराया गया. इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया. संत रॉबर्ट हाई स्कूल सिंदूर में जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के नेतृत्व में शिक्षक मनोज कुमार, फादर अलविनस खाखा आदि ने बच्चों को नशामुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई. साथ ही बताया गया कि नशापान करने से सेहत कैसे खराब होती है. तंबाकू, धूम्रपान, शराब आदि नशीले पदार्थों से होनेवाले शरीरिक नुकसान को विस्तार से बताया गया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-dead-body-of-a-woman-found-floating-in-the-river-was-missing-for-two-days/">हजारीबाग

: नदी में तैरती मिली महिला की लाश, दो दिन से थी लापता
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ssss-2-11.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

साल 1987 से विश्व नशा निवारण दिवस का आगाज

शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 1987 में संयुक्त राष्ट्रसभा में यह निर्णय लिया गया कि विश्व नशा निवारण दिवस मनाया जाएगा. किसी भी देश के युवा नशा की ओर अधिक आकर्षित होते हैं. अगर सरकार और समाज इसे रोक नहीं पाएंगे, तो स्थिति भयावह हो जाएगी. संत रॉबर्ट के अलावा संत कोलंबा कॉलेज, इंटर साइंस कॉलेज, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज, बीडी जायसवाल कॉलेज झुमरा, जिला प्लस टू हाई स्कूल, अन्नदा हाई स्कूल, बालक मध्य विद्यालय कोर्रा, हिन्दू प्लस टू हाई स्कूल और केबी स्कूल में यह कार्यक्रम मनाया गया. इसमें एनसीसी, एनएसएस और छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-students-are-sweating-to-reach-the-university-there-is-no-bus-facility/">धनबाद

: विश्वविद्यालय पहुंचने में विद्यार्थिायों के छूट रहे पसीने, नहीं है बस की सुविधा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp