खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिए आटा, तेल व मशालों का लिया गया सैंपल Hazaribagh : खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने शुक्रवार को केंद्रीय कारा में संचालित कैंटीन का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान खाद्यान्न भंडारण कक्ष, भोजनालय की साफ सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता को लेकर औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रयोग किए जाने वाले तेल, आटा, हल्दी पाउडर आदि की गुणवत्ता की जांच के लिए नमूना खाद्य प्रयोगशाला के लिए संग्रह किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने सजायाफ्ता बंदियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके, इसके लिए नियमित रूप से पीने के पानी की जांच पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हजारीबाग से कराने का प्रस्ताव दिया. निरीक्षण क्रम के दौरान जेलर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :
हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-jal-sahiya-sanghs-movement-phd-accused-of-arbitrariness/">हजारीबाग
: जल सहिया संघ का आंदोलन, पीएचडी पर मनमानी का आरोप 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/sample_503-1.jpg"
alt="" width="600" height="320" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment