Hazaribagh: विद्यालय भवन निर्माण में पैसे का गबन करने के आरोप में दो फरार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेज दिया. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बरही थाना कांड संख्या 130/17 के प्राथमिक अभियुक्त बरही के कुरहरिया निवासी मोतीलाल सोरेन, बरसोत निवासी सुधीर कुमार और बरकट्ठा के पचरुखी निवासी शीतल टूड्डू पर राशि निकाल लेने के बावजूद भी विद्यालय भवन निर्माण नहीं करने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी की है. इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने की. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? [wpse_comments_template]
हजारीबाग: गबन के फरार आरोपी भेजे गए जेल

Leave a Comment