Search

हजारीबाग : पेयजल विभाग के अंचल कार्यालय के आरोपी कर्मी का तबादला तय

Hazaribag : हजारीबाग के पेयजल विभाग में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए रांची मुख्यालय से चार सदस्यीय टीम हजारीबाग पहुंची थी. तीन दिन तक चली इस जांच में अधिकारियों ने एक वैन दस्तावेज अपने कब्जे में किया और उसे लेकर रांची चले गये. मुख्य अभियंता दुमका के सदानंद मंडल की अगुवाई में टीम आयी थी, जिसमें शिशिर स्वयं अधीक्षण अभियंता जमशेदपुर अंचल के थे, जबकि सुधाकांत झा मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता थे. और चौथे सदस्य अरुण कुमार सिंह मुख्यालय में कार्यपालक अभियंता के पद कार्यरत हैं. ऐसे में पेयजल विभाग के अंचल कार्यालय के आरोपी कर्मी का तबादला तय माना जा रहा है.

 प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं

टीम ने कहा कि प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और फौरी कार्रवाई में यहां पदस्थापित दोनों आरोपी का अन्य जिले में तबादला किया जायेगा. सरकार की तरफ से भी अंचल में पदस्थापित लोगों की सूची मांगी गयी है, जिसे अंचल कार्यालय ने भेज दिया है. बताते चलें कि ऐसी खबरें आ रही थी कि हाल में हुए टेंडर में नियमों का पालन नहीं किया गया और विभाग के ही कर्मियों के संबंधियों को टेंडर दे दिये गये. इन्हीं गड़बड़ियों की जांच करने के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. इसे भी पढ़ें – कोविड">https://lagatar.in/reality-of-kovid-vaccine-campaign-23-districts-of-jharkhand-red-zone/">कोविड

टीका महाभियान की हकीकत : रेड जोन में झारखंड के 23 जिले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp