प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं
टीम ने कहा कि प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और फौरी कार्रवाई में यहां पदस्थापित दोनों आरोपी का अन्य जिले में तबादला किया जायेगा. सरकार की तरफ से भी अंचल में पदस्थापित लोगों की सूची मांगी गयी है, जिसे अंचल कार्यालय ने भेज दिया है. बताते चलें कि ऐसी खबरें आ रही थी कि हाल में हुए टेंडर में नियमों का पालन नहीं किया गया और विभाग के ही कर्मियों के संबंधियों को टेंडर दे दिये गये. इन्हीं गड़बड़ियों की जांच करने के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी गयी थी. इसे भी पढ़ें – कोविड">https://lagatar.in/reality-of-kovid-vaccine-campaign-23-districts-of-jharkhand-red-zone/">कोविडटीका महाभियान की हकीकत : रेड जोन में झारखंड के 23 जिले [wpse_comments_template]
Leave a Comment