Hazaribagh: चौपारण में बच्छई पंचायत में धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम हुआ. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत रीता महिला मंडल द्वारा संचालित जन वितरण दुकान में डीलर द्वारा शिविर लगाकर धोती साड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक और पंसस सहदेव प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से 180 कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया. मौके पर वार्ड सदस्य सुजीत कुमार यादव, संगीता देवी तुलेस्वर यादव, सुखदेव यादव, बैजनाथ यादव, नकुल रजक, महेश यादव, बासुदेव यादव, गिरधारी रविदास, कमलेश यादव, कुणाल यादव, धर्मदेव यादव, नरेश रविदास और पीडीएस दुकान संचालक मनोज यादव सहित कई ग्रामीण और कार्डधारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम
CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: मुखिया ने किया धोती साड़ी का वितरण

Leave a Comment