Search

हजारीबाग: भाई के अपहरण की धमकी दे युवती से अपराधियों ने छीना ATM, भटक रही पीड़िता

Hazaribag : हजारीबाग शहर में अब एटीएम से पैसे निकालना भी मुश्किल हो गया है. वहां अपराधी नजरें गड़ाए रहते हैं और हालात देख वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. घटना रविवार की है, लेकिन जब थाने ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तो पीड़ता ने बुधवार को मामले का खुलासा किया. इचाक नावाडीह निवासी धनंजय उपाध्याय की बेटी दिव्यानी कुमारी शहर के ग्वालटोली चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसे निकालने गई थी. उसके साथ उसका छोटा भाई भी साथ था. इतने ही देर में दो युवक एटीएम में घुस गए और बच्चे को बंधक बना, लड़की से एटीएम और उसका पासवर्ड देने को मजबूर कर दिया. युवकों ने उसे धमकी दी कि अगर वह एटीएम और पासवर्ड नहीं देगी, तो उसके भाई का अपहरण कर लिया जाएगा. भयवश दिव्यानी ने उन युवकों को एटीएम और पासवर्ड सौंप दिया. इसे भी पढ़ें-गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-males-allegation-gandeys-vishu-died-due-to-non-receipt-of-ration/">गिरिडीह

: माले का आरोप, राशन नहीं मिलने से हुई गांडेय के विशु की मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/wwwww.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

35 हजार बैंक खाते से उड़े

तुरंत ही लड़की के मोबाइल में 8,338 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया. यह भी बताया गया कि शहर के पीटीसी रोड स्थित स्वदेशी वस्त्रालय में युवकों ने भुगतान किया. अन्य जगहों पर भी युवकों ने मार्केटिंग की और कुल 35,000 रुपए अब तक खाते से निकाले जाने का मैसेज लड़की के मोबाइल पर आ चुका है. इस संबंध में पीड़िता ने जब सदर थाने में आवेदन दिया, तो वहां से उसे लोहसिंगना थाना भेज दिया गया कि उस थाना क्षेत्र का यह मामला नहीं है. वहीं लोहसिंगना थाना में लड़की को बताया गया कि वह सदर थाना क्षेत्र का मामला है. लड़की निराश होकर वापस अपने गांव चली गई. इसे भी पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/constitutional-process-proceeding-on-my-input-in-mla-cash-case-jaimangal/">विधायक

कैश कांड में मेरे इनपुट पर ही आगे बढ़ रही संवैधानिक प्रक्रिया : जयमंगल

दूसरी घटना में साइबर अपराधियों ने उड़ाए 10 हजार

एक अन्य घटना में साइबर अपराधियों ने जुलू पार्क निवासी अरुण मेहता के खाते से 10,000 रुपए उड़ा लिए. उनका जिला परिषद के निकट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp