Hazaribag : कटकमदाग प्रखंड के पसई पंचायत के मुखिया परमेश्वर गोप को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी ने बताया कि मुखिया परमेश्वर गोप पर उसके पिता घनश्याम गोप ने कटकमदाग थाना कांड संख्या 108/21 के तहत जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी ने बताया कि अपने पिता को मृत दिखाकर एक जमीन को मुखिया ने बेच दिया था. इसी से नाखुश होकर मुखिया के पिता ने पुत्र पर जालसाजी का मामला दर्ज कराया था. उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-financial-help-to-the-poor-mother-of-jena-soy-who-died-in-a-road-accident/">किरीबुरू
: सड़क दुर्घटना में मृत जेना सोय की गरीब माँ को मिली आर्थिक मदद [wpse_comments_template]
हजारीबाग : कटकमदाग पसई पंचायत के मुखिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Leave a Comment