में 4 साल में कैंसर से 93648 लोगों की हुई मौत : संजय सेठ दूसरी खबर
फरार वारंटी को भेजा गया जेल
alt="" width="600" height="400" /> Keredari : केरेडारी निवासी भिखारी साव काफी दिनों से फरार चल रहा था. मादक पदार्थ का कारोबार करने के जुर्म में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज थी. कोर्ट से कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. केरेडारी थाना प्रभारी नयन गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया. तीसरी खबर
मार्खम कॉलेज में शिक्षक को सेवानिवृति पर दी गई विदाई
alt="" width="600" height="400" /> Hazaribagh : मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त रसायनशास्त्र विभाग के शिक्षक भोला नाथ सिंह को भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ आरके कर्ण ने अपने संबोधन में कहा कि भोलानाथ सिंह ने अपने कार्यकाल में कई प्रशासनिक एवं अन्य पदों पर रहकर भली-भांति दायित्व निर्वहन किया. समारोह को विभाग के शिक्षक डॉ अजीत कुमार तिवारी ने भी संबोधित किया. अपने संबोधन में भोलानाथ सिंह ने कहा कि सेवानिवृति सेवा काल का अंतिम पड़ाव है, जिससे सभी को गुजरना पड़ता है. कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों का प्रेम सदैव दिल में संजोए रखेंगे. इस अवसर पर शिक्षकों ने भोलानाथ सिंह को शॉल, पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर भौतिकी के विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक कुमार, शिक्षक आरएन झा, डॉ कुमार प्रियव्रत पांडेय, वनस्पति विभागाध्यक्ष के डॉ आशीष प्रवीण झा, गोपी कृष्ण पाठक, जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ कल्पना चावला लकड़ा, गणित विभाग के डॉ गोविंद झा, कल्याणी देवी, सुमित कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-story-1-sonu-aggarwal-journey-from-coal-business-to-terror-funding-accused/">टेरर
फंडिंग कथा 1 : सोनू अग्रवाल- कोयला कारोबार से टेरर फंडिंग का आरोपी तक का सफर [wpse_comments_template]
Leave a Comment