Search

हजारीबाग: जिस सरकारी जमीन पर जारी किया था अतिक्रमण का नोटिस, बाद में उसकी रसीद निर्गत कर दी

Bismay Alankar Hazaribagh: हज़ारीबाग़ में सरकारी जमीन की लूट जोरों पर है. इसमें अधिकारियों की लापरवाही उजागर हो रही है. मामला कटकमदाग प्रखंड की जमीन से जुड़ा है. तत्कालीन अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने उसी व्यक्ति का रसीद जारी कर दिया, जिस पर उन्होंने कुछ महीने पहले ही उसी सरकारी जमीन के अतिक्रमण करने के आरोप में नोटिस दिया था. इतना ही नहीं सीओ ने उस वक्त 31 वैसे लोगों का रसीद काटा था. जो लगभग 4 एकड़ जमीन सरकारी जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किए हुए थे. इन 31 लोगों में दो वैसे भी लोग हैं जिन पर खुद अंचलाधिकारी ने नोटिस कर रखा था. जानकारी के अनुसार अंचलाधिकारी वीरेंद्र कुमार का तबादला तब एक महीने पहले 25 अक्टूबर 2021 को हो गया था. बताया जाता है कि उपायुक्त के आग्रह पर उन्हें कुछ दिनों तक अपने पद पर बने रहने का कुछ आदेश मिला था. उन्हीं दिनों यह सारा खेल हो गया. यह मामला कटकमदाग प्रखंड के सिरसी मौजा के थाना संख्या 121 खाता संख्या 251 प्लॉट संख्या 848,849 का है. इस पूरे खाते की जमीन ही जंगल झाड़ किस्म की है. 16 सितंबर 2020 को अंचलाधिकारी ने एसडीओ सदर को एक पत्र लिखा था. जिसमें बताया कि पूरे सरकारी जमीन पर जिसका प्रकार गैरमजरूआ खास किस्म जंगल, जमीन भूमि है, पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा चहारदीवारी और मकान का निर्माण किया जा रहा है. सिरसी मौजा के इस जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के नाम भी दिए गए. फिर इसी जमीन की रसीद 30 नवम्बर 2021 को खुद सीओ बिनोद कुमार ने निर्गत कर दिया. जिस चमन दुसाध नाम के व्यक्ति के नाम उस जमीन के अतिक्रमण के खिलाफ 17 मार्च 2021 को नोटिस किया था. उसी चमन दुसाध को उसी जमीन की रसीद 30 नवम्बर 2021 को निर्गत कर दिया गया. इस तरह केवल एक या दो रसीद निर्गत नहीं हुआ, बल्कि कुल 31 लोगों की रसीद दो से तीन दिन के अंदर काट दिया गया. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल         
इसी थाना संख्या 121 खाता संख्या 251 प्लॉट संख्या 848 849, जिसका मामला उपायुक्त के न्यायालय में चल रहा था और उपायुक्त के ही किसी पत्र के जवाब में अंचलाधिकारी विनोद कुमार ने उपायुक्त को खुद जानकारी दी कि चमन दुसाध को प्रश्नगत मामले में दो नोटिस और बंसी मोची को एक नोटिस निर्गत किया गया. जिनके रसीद काटे गए हैं उनके नाम हैं चमन दुसाध, उर्मिला देवी, उमेश कुमार साहू, अरुण कुमार तिलक, गीता देवी, तिलवा देवी ,देवंती देवी, दामोदर कुमार गुप्ता, प्रमिला देवी, दीपक कुमार, महादेव साव, यमुना साव, रमणी देवी, राजकिशोर साव, राजकिशोर राणा, राजकिशोर यादव, राजू कुमार राणा, रामनंदन सिंह यादव, लुतुगधारी महतो, बंसी रविदास, विजय कुमार, शिवनंदन साहू, शांति देवी, शुषमा रंजन, डूबन राम, विजय साव, और सुनीता देवी. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp